IMG 20231024 161104 695 - रेल मंत्रालय का फर्जी सदस्य गिरफ्तार।

रेल मंत्रालय का फर्जी सदस्य गिरफ्तार।

लखनऊ
रेल मंत्रालय का फर्जी सदस्य गिरफ्तार।

94 1698137615 - रेल मंत्रालय का फर्जी सदस्य गिरफ्तार।

लखनऊ

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने रेल मंत्रालय के फर्जी सदस्य अनूप चौधरी को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने अनूप चौधरी के साथ उसके ड्राइवर फिरोज को भी पकड़ा है। अनूप चौधरी करोड़ की ठगी करने के साथ-साथ खुद को रेल मंत्रालय का सदस्य बताता था। फर्जी पुलिस कर्मी OSD के साथ चलता था। एसटीएफ ने दोनों जालसाज को अयोध्या के सर्किट से गिरफ्तार किया है। करोड़ों की ठगी करने वाला लोगों को टेंडर दिलाने का दावा करने वाला अनूप चौधरी रेलवे के सदस्य बात कर लेकर पद के जरिए प्रोटोकॉल मांगता था। वीआईपी विजिट के नाम पर वह अधिकारियों पर हेकड़ी रौब गांठता था। एसटीएफ ने पूरे मामले की पड़ताल की तो जानकारी हुई कि अनूप चौधरी उत्तराखंड, मध्य प्रदेश समेत देश के विभिन्न राज्यों में लेटर पैड भेज कर प्रोटोकॉल प्रोवाइड किए जाने किए मांग करता था।

IMG 20231024 161104 695 - रेल मंत्रालय का फर्जी सदस्य गिरफ्तार।

फर्जी पुलिसकर्मी के साथ चलने वाले महाठग अनूप चौधरी पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में अलग-अलग तरीके जालसाजी की शिकायतें थी। फर्जी लेकर पैड और टेंडर दिलाने के नाम पार लोगों से पैसा ठग लेने वाले अनूप चौधरी पर उत्तराखंड से 15000 का इनाम भी घोषित किया गया था। उत्तराखंड पुलिस ने अनूप चौधरी को लेकर एसटीएफ और उत्तर प्रदेश पुलिस की सूचना दी थी।

अयोध्या में अनूप चौधरी के साथ गाड़ी में मौजूद सत्य प्रकाश वर्मा ने एसटीएफ की पूछताछ में बताया कि उसे विभिन्न तीर्थ स्थलों पर दर्शन करने के लिए हवाई जहाज यात्रा को लेकर एक कंपनी बनाए जाने का विचार विमर्श चल रहा था। अनूप चौधरी चेन्नई से सीधे लखनऊ आए और लखनऊ से अयोध्या में दर्शन करने के लिए जा रहे थे। सत्य प्रकाश वर्मा ने बताया कि अनूप से मुलाकात मेरी एयरपोर्ट के वेटिंग रूम में हुई थी बात होते-होते अनूप चौधरी ने मुझे एक कंपनी बनाने का बात कही मैंने उनसे मदद मांगी तो उन्होंने कहा कि मेरे साथ रहो धीरे-धीरे सब करवा दूंगा। वहीं अनूप के साथ मौजूद एक गनर जो की गाजियाबाद पुलिस से नियुक्त होने की खुद को होना बता रहा था उसकी भी जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *