रेल ट्रैक के किनारे घायल मिला युवक, उपचार के दौरान हुई मौत।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के चौरे बाजार के समीप प्रयागराज इलाहाबाद रेल ट्रैक के पास 40 वर्षीय युवक बुधवार की रात करीब 9 बजे बेहोशी हालत में घायल पड़ा मिला। मौके पर युवक की पहचान नहीं हो पाई। उपचार के लिए एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिले में उपचार के दौरान गुरुवार सुबह युवक की मौत हो गई। बाद में मृतक युवक की पहचान हैदरगंज थाना क्षेत्र के अहिरानी गोपालपुर निवासी विजय कुमार शर्मा (पुत्र) हौसिला प्रसाद शर्मा के रूप में हुई।
परिजनों द्वारा बताया गया कि बुधवार शाम को घर से निकला था। जिले पर पुलिस द्वारा पंचनामा करके शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। लोगों द्वारा ट्रेन की चपेट में आने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है।