रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी बाइक पर अज्ञात चोरों ने किया हाथ साफ।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के कैंट रेलवे स्टेशन पर तैनात लोको पायलट राजन यादव की स्टेशन के बाहर खड़ी बाइक पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पीड़ित लोको पायलट ने बाइक चोरी की तहरीर कोतवाली नगर में दी है। चोरी की घटना रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हालांकि अभी तक पुलिस चोरों का सुराग नहीं लगा सकी है।पीड़ित लोको पायलट की ओर से पुलिस को तहरीर के मुताबिक रात्रि 12 बजे के आस पास रेलवे स्टेशन के बाहर बाइक खड़ी कर अंदर गया था। लगभग ढाई बजे के आस पास बाहर निकलने पर देखा तो काले रंग की बाइक हीरो होंडा स्प्लेंडर गायब थी। पीड़ित ने तत्काल जीआरपी और आरपीएफ को घटना की जानकारी दी। मौके पर डायल 112 भी पहुंची, लेकिन चोरों का सुराग नहीं लग सका। बाइक चोरी की घटना रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसमें कुछ अज्ञात लोग बाइक पर बैठकर बोतल में पानी पीते नजर आ रहे हैं। फिलहाल पीड़ित ने कोतवाली नगर में कार्रवाई के लिए तहरीर दे दी है।