रेलवे लाइन के किनारे मिला युवक का शव, नहीं हो सकी पहचान।
पूराबाजार अयोध्या।
अयोध्या जिले के पुलिस चौकी पूरा बाजार अंतर्गत ग्राम नारा भिटरिया के पास रेलवे लाइन के किनारे अज्ञात युवक का रविवार को शव मिला है। चौकी प्रभारी पूरा बाजार आलोक कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे के कीमैन राम प्रकाश की सूचना पर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। उन्होंने कहा कि पास पड़ोस के लोग शव का पहचान नहीं कर सके। लगता है कि रात में ट्रेन से गिरकर मृत्यु हुई है। मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष है। उसके पास से कोई ऐसा प्रमाण नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। मौत कैसे और किस समय तथा किस ट्रेन से गिरकर हुई इसका पता अभी नहीं लग पाया है। मृतक के पर कंधे व सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं। शरीर पर नीले रंग का चेकदार शर्ट, काही कलर का लोअर तथा कमर में सफेद गमछा बांधा है।