रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, गिरफ्तार।
अमेठी।
अमेठी जिले में रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला अयोध्या जिले के रौनाही थानाक्षेत्र के सारंगापुर बड़ागांव गांव निवासी सुधीर सिंह को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम था। सुधीर के पास से पुलिस ने तमंचा व कारतूस बरामद किया।
मुसाफिरखाना थानाक्षेत्र के तेजगढ़ गांव निवासी राघवेंद्र सिंह से रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 6.50 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पांच जून, 2023 को केस दर्ज करवाया गया था। मामले में सुधीर गायब चल रहा था। उसपर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। उसकी तलाश में जुटी मुसाफिरखाना थाना की पुलिस को बुधवार सुबह पिंडारा नहर पुल के पास मौजूद होने की सूचना मिली। सूचना के बाद घेराबंदी कर पुलिस ने सुधीर को गिरफ्तार किया।
एसएचओ विवेक सिंह ने बताया कि दर्ज ठगी के मामले में लखनऊ के पकडियां खदरा गांव निवासी मोहम्मद तालिब को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। सुधीर को गिरफ्तार करने के बाद आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर चालान कोर्ट को भेजा गया।