रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हिन्दी के अंग्रेजी के साथ अन्य भाषाओं में शुरु किया एनाउंसमेंट।
लखनऊ।
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अयोध्या रेलखंड की निरस्त चल रही सभी ट्रेनें बहाल हो गई हैं। ट्रेनों का संचालन शुरू होते ही बड़ी संख्या में अन्य प्रदेशों से श्रद्धालु अयोध्या पहुंचने लगे हैं। रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हिन्दी के अंग्रेजी के साथ तेलगू में एनाउंसमेंट शुरू किया है। इससे दूसरी भाषाओं में ट्रेनों की जानकारी प्रसारित करने से श्रद्धालुओं को जहां ट्रेनों के आवागमन की सटीक जानकारी मिल रही है, वहीं स्टेशन पर ही दूसरी भाषाओं की समझ रखने वाले रेल कर्मियों की तैनात भी की है।
उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के अयोध्या थाम रेलवे स्टेशन पर कई भाषा में उदघोषणा हो रही है। तेलंगना के अलावा दक्षिण भारत के कई राज्यों से श्रद्धालु बड़ी संख्या में अयोध्या पहुंच रहे है। रेलवे इसको देखते हुए व्यापक इंतजाम कर रखा है। ट्रेन से आने वाले अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं को हिन्दी समझ नहीं आ रही थी।