रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात युवती का शव।
बीकापुर_अयोध्या।
बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के मंगारी गांव के पास अयोध्या प्रयागराज रेल ट्रैक पर बृहस्पतिवार दोपहर को करीब 26 वर्षीय अज्ञात युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में कटा हुआ शव मिलने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे चौरे बाजार पुलिस चौकी प्रभारी जनार्दन सिंह ने जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आशंका जताई जा रही है कि युवती की किसी ट्रेन से कटने के चलते मौत हुई है। चौरे बाजार पुलिस चौकी प्रभारी जनार्दन सिंह ने बताया कि आसपास गांव में पहचान कराने का प्रयास किया गया लेकिन मृतका की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। जांच पड़ताल में ट्रेन से कटने के चलते युवती की मौत हो जाने की संभावना जताई जा रही है।