रेलवे के एक की मैन की ट्रेन से कट कर मौत, आईकार्ड से हुई शिनाख्त।

अयोध्या।
महराजगंज थाना क्षेत्र के बिल्हरघाट रेलवे स्टेशन के निकट ट्रेन से कट कर उत्तर रेलवे के एक की मैन की मौत हो गई। मृतक के नाम और पद की शिनाख्त उसके पास मिले आईकार्ड से हुई है। हादसा गुरुवार रात 12 बजे के आसपास का बताया जा रहा। पुलिस के साथ जीआरपी घटना के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है। महराजगंज थाना प्रभारी अनुपम मिश्र की ओर से जारी सूचना के अनुसार रात्रि लगभग 12:30 के आस पास स्टेशन मास्टर बिल्हरघाट ने सूचना दी, कि एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया है। उसका का शव पोल नंबर 944/13 के पास ट्रैक की बीच पड़ा है। जानकारी पर थाना की पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ मौके पर पहुंची। शव के पास उसका आईडी कार्ड मिला। जिसके अनुसार मृतक का नाम सुरेश मौर्य पुत्र मायाराम मौर्य निवासी रुदौलिया पोस्ट बाकरगंज ,थाना महराजगंज है। बताया कि मृतक उत्तर रेलवे में की मैन था। उसके घर वालों को सूचना दी गई है। शव को मोर्चरी भेजवा कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना कैसे हुई इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है।