रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण में हो रही घोर लापरवाही के चलते शटरिंग गिरी, बाल बाल बचे व्यापारी
रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण में हो रही घोर लापरवाही के चलते शटरिंग गिरी, बाल बाल बचे व्यापारी
बार बार मांग के बावजूद नहीं हो रहा है सर्विस रोड का निर्माण
रियोर्ट - अब्दुल जब्बार एडवोकेट, रियाज़ अंसारी
भेलसर(अयोध्या)
रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के आरम्भ होने के साथ ही सर्विस रोड के निर्माण की मांग बार बार क्षेत्रीय जनता की ओर से होती चली आ रही है। लेकिन सेतु निगम के अधिकारी व् कर्मचारी सर्विस रोड का निर्माण तो दूर की बात है निर्माण स्थल के अगल बगल किसी किस्म के सुरक्षा के कोई इंतिज़ाम तक नहीं कराये है। यही वजह है कि आये दिन लोग हादसे का शिकार होते चले आ रहे है।
ताज़ा मामला रविवार की रात का है जब रेलवे ओवरब्रिज की शटरिंग रात्रि 11:30 बजे अचानक गिरने से रुदौली के मोहल्ला कटरा निवासी व्यापारी महंगू के पुत्र हिमांशु खुद तो बाल बाल बचे लेकिन उनकी गाड़ी का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।उ.प.राज्य सेतु निगम लि.की घोर लापरवाही के चलते आए दिन इस तरह की दुर्घटनाए हो रही हैं।
अधिवक्ता मो.तालिब ने जिलाधिकारी अयोध्या से इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कार्यदायी संस्था से ओवरब्रिज निर्माण के दौरान अगल बगल सर्विस मार्ग का निर्माण व व्यापक तौर पर सुरक्षा व्यवस्था कराने के बाद ही निर्माण कार्य कराने की मांग की है।अन्यथा कोई भी बड़ा हादसा हो जाएगा।
इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने बताया कि सूचना मिली है।कार्यदायी संस्था सेतु निगम के परियोजना अधिकारी को सर्विस रोड के निर्माण के लिए पत्र लिखा जा रहा है।दुर्घटना की सूचना पीड़ित पक्ष द्वारा नहीं दी गयी।
Warning: Undefined variable $tags_ids in /home/onlinesa/public_html/wp-content/plugins/accelerated-mobile-pages/classes/class-ampforwp-infinite-scroll.php on line 216