रेलपटरी पर मिला अधेड़ का शव, पुलिस शिनाख्त में जुटी।
रूदौली_अयोध्या।
अयोध्या जिले के रुदौली रेलवे स्टेशन के ट्रैक के किनारे 50 साल अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। गांव के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। शव की पहचान न होने पर रुदौली कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के रुदौली रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर पर ग्राम डेहवा जसमड गांव के पास रेलवे ट्रैक के किनारे शुक्रवार की देर रात को लगभग 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव देखा गया। कोतवाली के उप निरीक्षक इशहाक खां अपने हमराही पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। उप निरीक्षक ने कहा कि – मृतक के शव की पहचान कराने का काफ़ी प्रयास किया गया लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।