रेप जैसी जघन्य घटना पर दोषियों को सीधे फांसी हो : विश्वकर्मा समाज

रुदौली - अयोध्या

BeautyPlus 20191213204011380 save - रेप जैसी जघन्य घटना पर दोषियों को सीधे फांसी हो : विश्वकर्मा समाज✍नितेश सिंह रुदौली, अयोध्या

  • रूदौली नगर के अकबरगंज में उन्नाव की बेटी के साथ हुए क्रूरतम हृदय विदारक घटना के दोषियों को फांसी की सजा देने एवं बेटी को श्रद्धांजलि देने हेतु रुदौली नगर अकबरगंज में स्थित विश्वकर्मा मंदिर से पवन शर्मा के नेतृत्व में एक कैंडल मार्च निकाला गया।
  • इस दौरान विश्वकर्माजन उन्नाव की बेटी को निःशब्द श्रद्धांजलि एवं बेटी के हत्यारों को फांसी दो फांसी दो के नारों के साथ कैंडल मार्च के समापन के उपरांत विश्वकर्मा समाज के लोगों ने उन्नाव की बेटी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से शोक संतप्त परिजनों को साहस और शक्ति प्रदान करने की कामना की और एक स्वर में उपरोक्त स्तब्ध कर देने वाली अमानवीय हृदय विदारक घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए विश्वकर्मा समाज ने कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा एक बेटी के साथ कुछ माह पूर्व रेप होता है और आरोपियों द्वारा बेटी को जला देना उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति स्वयं बयां करता है।
  • उपस्थित सभी लोगों ने मांग करते हुए कहा की तत्काल कानून बनाकर ऐसी घटनाओं के दोषियों को बिना देर किए फांसी पर लटका देना चाहिए ताकि भविष्य में दिन प्रतिदिन हो रही इस तरह की हैवानियत को रोका जा सके।
  • उक्त अवसर पर पवन विश्वकर्मा, संजय शर्मा, रंजीत विश्वकर्मा, राम गोपाल शर्मा ,संजय विश्वकर्मा ,अशोक विश्वकर्मा , सुनील विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा ,राम प्रकाश विश्वकर्मा, प्रमोद कुमार शर्मा,आनेन्द्र विश्वकर्मा ,नंदिनी विश्वकर्मा व अर्चना विश्वकर्मा सहित सैकड़ों लोग कैंडिल मार्च में शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *