रूदौली नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अलविदा जुमा की नमाज़ शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न प्रशासन की रही चप्पे चप्पे पर नज़र
रिपोर्ट - डा• शब्बीर भेलसर
रूदौली नगर सहिंत ग्रामीण क्षेत्रो में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में माहे रमजान के आखरी जुमा(अलविदा जुमा)की नमाज़ अदा की गयी। रूदौली की जामा मस्जिद,दरगाह शरीफ वाली मस्जिद,मरकज़ मस्जिद,बिलाली मस्जिद सहित नगर व् ग्रामीण क्षेत्रो की भेलसर, अल्हवाना, रहीमगंज,हलीम नगर,कोपेपुर,बनगांवां, खैरन सहित तमाम मस्जिदों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में माहे रमजान के आखरी जुमा(अलविदा जुमा)की नमाज़ रोजेदारों व् मुसलमानों ने अदा करके देश की खुशहाली व् तरक़्क़ी के लिए दुआएं की।
इस दौरान प्रशासन का पूरा अमला सक्रिय रहा।जगह जगह सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दिखी। नगर पालिका की ओर से मस्जिदों के आस पास सफाई कराके चूने का छिड़काव कराया गया।रूदौली की जामा मस्जिद पर सुरक्षा की दृष्टि में उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह,क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र यादव,प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव, वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशाद अली सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
तहसीलदार शिव प्रसाद,नायब तहसीलदार पैग़ाम हैदर सहिंत तमाम पुलिस व राजस्व कर्मी अन्य स्थानों पर तैनात रहे।उपजिलाधिकारी ने बताया कि अलविदा जुमा की नमाज़ शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गयी है क्षेत्र में कही पर भी किसी अप्रिय घटना का समाचार नहीं है।
वहीं रूदौली की जामा मस्जिद में अलविदा की नमाज़ के बाद आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर गिरफ्तारी न होने से सुन्नी मुस्लिम समुदाय में काफी आक्रोश व्याप्त रहा ।
27 मई को रिपोर्ट दर्ज होने के बाद एक युवक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस खाली हाथ
एसडीएम व सीओ ने ईद से पहले आरोपियों को गिरफ़्तार करने का दिया आश्वासन
भेलसर जामा मस्जिद रुदौली में माहे रमज़ान क़ा आख़िरी जुमा जुमतुल अलविदा की नमाज़ के बाद हज़रत मौलाना अब्दुल मुस्तफा सिद्दीकी हशमती ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि नगर के ही आसिम मुन्ना वगैरह शरारती तत्वों ने रूदौली नगर सहित पूरे क्षेत्र में अशान्ति फ़ैलाने के लिए फेस बुक पोस्ट के ज़रिए सहाबीए रसूल की शान में आपत्तिजनक पोस्ट करके रुदौली क्षेत्र के सुन्नी मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का काम किया है जिससे क्षेत्र के सुन्नी मुस्लिम समुदाय में काफी आक्रोश व्याप्त है।
मौलाना ने कहा कि इस आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर 27 मई को रूदौली नगर पालिकाध्यक्ष जब्बार अली ने रूदौली कोतवाली में तहरीर देकर तीन आरोपियो के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज कराया था। जिसमें पुलिस ने एक आरोपी को तो उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद पुलिस अभी तक अन्य आरोपियों को गिरफ्तार नही कर सकी जिससे हमें दुख है उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को जिन्होंने सहाबिए रसूल की शान में गुस्ताख़ी करके क्षेत्र में अमन चैन व शांति व्यस्था को भंग करने का काम किया है ऐसे लोगों को पुलिस द्दारा अबतक गिरफ्तार न करने से दुख है फिरभी हम सभी मुसलमानों से सब्र शांति बनाए रखने की अपील करते हुए अपने इन्तिज़ामियां से यह उम्मीद रखते हैं कि वह ईद से पहले सभी आरोपियों को गिरफ्तार करे।
जिसे लेकर आज रूदौली की जामा मस्जिद में हज़रत मौलाना अब्दुल मुस्तफा सिद्दीकी हशमती साहब ने अलविदा की नमाज़ के बाद उपस्थित सैकड़ों मुस्लिमों को सम्बोधित करते हुए कहा की रूदौली एक ऐसा कस्बा है जहां लोग शान्ति व सदभाव के साथ हमेशा से रहते चले आ रहे हैं उन्होंने आवाम से शांति व सब्र रखने की अपील करते हुए कहा कि रूदौली नगर में साम्प्रदायिक सदभाव बिगाड़ने के लिए रूदौली के कटरा निवासी आसिम मुन्ना पुत्र मुस्लिम द्वारा 27 मई को अपनी फेसबुक आईडी से सुन्नी मुस्लिम समाज के कई सहाबियों की शान में आपत्तिजनक पोस्ट की है और उसी पोस्ट पर आकिफ़ कुमैल और हिदायत अली ने पोस्ट का समर्थन करते हुए गालियों के साथ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है जिसे सुन्नी मुस्लिम समुदाय कभी भी बर्दाश्त नहीं कर सकता है।
उन्होंने ने कहा कि पुलिस ने अभी तक सिर्फ़ एक को ही गिरफ्तार किया है बाकी आरोपियों तक पुलिस नहीं पहुंच सकी है। हज़रत मौलाना अब्दुल मुस्तफा ने जामा मस्जिद के गेट पर ही इस सम्बंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी डाक्टर धर्मेन्द्र यादव ,एसडीएम रूदौली ज्योति सिंह व कोतवाल विश्वनाथ यादव से सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर की गई कार्यवाही के बारे जानकारी चाही।
सीओ धर्मेन्द्र कुमार ने पुलिस द्दारा की गई अबतक कार्यवाही के बारे में बताया
जिस पर सीओ डाक्टर धर्मेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि हम लोगों को जैसे ही तहरीर मिली पुलिस द्दारा तत्काल मुकदमा लिखा गया और कड़ी कार्यवाही भी की जा रही है एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और टीम गठित की गई है टीम द्दारा शीघ्र ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।सीओ ने कहा कि इस तरह से आपत्तिजनक पोस्ट करके आपलोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है उसने हम लोग भी शर्मशार हुए हैं।
एसडीएम ज्योति सिंह ने उपस्थित मुस्लिमों से कहा
एसडीएम ज्योति सिंह ने कहा कि पवित्र रमज़ान में इस तरह की घटना हुई यह बड़ी ही आहत की बात है पुलिस ने कार्यवाही की है एक को गिरफ्तार किया है अन्य आरोपियों को भी ईद से पहले ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और आप लोग क्षेत्र शांति व सदभाव बनाए रखिये और खुशी खुशी ईद का तेवहार मनाइए इसमें 2इस खुशी के मौके पर दूर दूर से लोग अपने घर ईद मनाने आते हैं एसडीएम ने कहा माहौल खराब नहीं होने दिया।
और आप लोग खुशी से ईद मनाएं प्रशासन जितना अच्छा माहौल दे पाएगा आपलोगों को देगा जिससे हम लोग भी आप लोगों के साथ खुशी ईद मना सके और आपके साथ खुशियों में शामिल हो सके।कोतवाल विश्वनाथ यादव ,वरिष्ठ उपरीक्षक शमशाद अली सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा ।
उक्त अवसर पर जब्बार अली चेयरमैन, चौधरी एहसान मोहम्मद शहरयार ,मोहम्मद रईस खान सहित सैकड़ों मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।
Warning: Undefined variable $tags_ids in /home/onlinesa/public_html/wp-content/plugins/accelerated-mobile-pages/classes/class-ampforwp-infinite-scroll.php on line 216