रूदौली तहसील क्षेत्र के दो दर्जन गांवों के किसान दोहरी समस्याओं से जूझ रहे भाजपा सरकार में नही हो रही कोई सुनवाई

रुदौली - अयोध्या

IMG 20190317 WA0005 - रूदौली तहसील क्षेत्र के दो दर्जन गांवों के किसान दोहरी समस्याओं से जूझ रहे भाजपा सरकार में नही हो रही कोई सुनवाई

रुदौली अयोध्या

  • रूदौली तहसील क्षेत्र के दो दर्जन गांवों के ग्रामीण दोहरी समस्याओं से गुजर रहे ” जहां बाढ़ के समय में घाघरा नदी के बाढ़ के पानी से धान व गन्ने फसले बर्बाद हो जाती थी। वही अब छुट्टा जानवर गेहूं की फसलों को चर कर नुकसान कर रहे। ऐसे में किसानों को बीज, खाद ,जोतई की लागत भी वापस नहीं होने वाली हैं ।
  • किसानों का सब्र अब दे रहा जवाब
  • तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गाँवों के ग्रामीणों को दोहरी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। जहां बाढ़ के समय मे बाढ़ के पानी से धान व गन्ने की फसल बर्बाद हो जाती हैं वहीं अब दूसरी समस्या छुट्टा जानवर जो गेहूँ कि फसलों को चर कर नुकसान कर रहे हैं ।
  • प्रभावित गाँव में महगू का पुरवा, उधरौरा, सड़री, पसैया, बरई, अब्बुपुर, सल्लाहपुर की गेेहूं की फसलों को छुट्टे जानवर नुकसान कर रहे । जिससे अब ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो रहा हैं ।
  • ग्रामीण उधरौरा गाँव के अशोक कुमार सिंह का कहना कि अब तो बहुत बड़ी समस्या हम लोगों को उत्पन्न हो गई हमारे गाँव मे 80 प्रतिशत लोग खेती पर आधारित हैं उसी से खेती की आमदनी से उनके बच्चों कि पढ़ाई के फीस , रोजमर्रा के खर्चों का जरिया हैं लेकिन अब इन कई सैकड़ों छुट्टा जानवरों के कारण तो अब लागत भी नहीं आने वाली हैं जिससे आने वाले दिनों में बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाएगी ।
  • वही इस समस्या का आने वाले चुनाव में जनता सरकार को जबाब दे सकती हैं इसी गाँव के उमाशंकर, शिव शंकर सिंह अरबिन्द, हनुमान सिंह आदि कहना कि ऐसा लगता कि इस बार तो एक दान भी गेंहू घर नही आने वाला हैं। जहाँ सरकार कहा रही कि छुट्टा जानवरों को पकड़ कर गोशालाओं में किया जाये वही प्रशासन के अधिकारी कुछ करने को तैयार ही नही।
  • महगू का पुरवा गाँव के ग्रामीण राज कमल यादव , संजय सिंह , राजकुमार , सन्तोष कुमार , विनय ,आदि ग्रामीणों कि भी दर्द छुटा जानवरों को लेकर हैं इन लोगो कहना कि हमारे गाँव वालों को दोहरी समस्याओं गुजरना पड़ रहा हैं एक तो बाढ़ के समय मे बाढ़ से अब एक नई समस्या छुटा जानवरों के कारण गेहूँ की फसल बर्बाद हो रही हैं ।
  • कई बार स्थानीय प्रशासन शिकायत की गई लेकिन फिर भी इन जानवरों को पकड़ वाने कि अभी तक कोई पहल नहीं की गई हैं।
  • इस सम्बंध में रूदौली खण्ड विकास अधिकारी नागेन्द्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि छुटा जानवरों को पकड़वा कर गौशालाओ किया गया फिर यदि अभी बाकी हैं जल्द पकड़वाय जाएगा।
  • वैसे रूदौली के दो गौशालाओ में अब जगह भी नहीं क्योंकि दोनों में पर्याप्त संख्या में जानवर हैं। जानवरों द्वारा गेहूँ की फसलों को लगातार नष्ट किया जा रहा है। जहाँ एक ओर गाँव का किसान हतास, निरास व त्रस्त है वहीं क्षेत्रीय विधायक से लेकर बड़े आला अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही।

IMG 20190317 WA0024 - रूदौली तहसील क्षेत्र के दो दर्जन गांवों के किसान दोहरी समस्याओं से जूझ रहे भाजपा सरकार में नही हो रही कोई सुनवाई

रिपोर्ट- वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह

    सुजागंज रुदौली-अयोध्या

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *