रूदौली क्षेत्र में 10 कोरोना पॉज़िटिव मिलने से मचा हड़कम्प।

अयोध्या उत्तर प्रदेश रुदौली - अयोध्या

IMG 20200626 WA0009 - रूदौली क्षेत्र में 10 कोरोना पॉज़िटिव मिलने से मचा हड़कम्प।

✍नितेश सिंह, अयोध्या

  • तहसील रुदौली क्षेत्र में शुक्रवार को कोरोना बम फट गया। एक ही दिन 10 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए है।
  • जानकारी के अनुसार तहसील के बरावा गांव में 10 दिन पूर्व ट्रेन से दिल्ली से परिवार के 11 लोग आए थे।जिनमें से 22 जून को इसी परिवार के गोपाल मिश्र उम्र 22 वर्ष पुत्र रविंद्र देव मिश्र की जाच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।गोपाल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोविड अस्पताल भेजा गया था।गोपाल के साथ आये 10 लोगो का सेम्पल जाच के लिए भेजा गया था।
  • शुक्रवार को इस परिवार के 8 लोगो मे शेष कुमारी,रविंद्र देव मिश्र,रेनू मिश्रा,विराट,मनीष मिश्रा,गोकुल,अंशिका और मनसा पॉजिटिव पाई गई है।बरावा गाव में गोपाल सहित 9 लोगो के कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने से हड़कम्प मच गया है। गोपाल और दिल्ली से आये परिवार के लोगो से मिलने वालों में भय पैदा हो गया है।लेकिन ऐसे लोग आगे आने से परहेज कर रहे। डीसीसी मनरेगा खण्ड विकास अधिकारी नागेंद्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि गाव को सेनिटाइज कराया जा रहा है।
  • कोतवाली रूदौली के एसएसआई शमशाद अली ने बताया कि गांव की बेरिकेटिंग पूर्व में कराई गई थी।पुलिस पिकेट लगाया जा रहा है।
  • वहीँ तहसील क्षेत्र के गनौली गांव के आरिफ अहमद और महमूदमउ मोहम्मद आसिफ भी पॉजिटिव मिले हैं।तीन दिन पहले मुंबई से आये दोनों युवक के कोरोना पाजिटिव पाए जाने से गाव में सन्नाटा पसर गया।स्वस्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना पाजिटिव पाए गए लोगो के कांटेक्ट की तलाश के साथ सर्वे शुरू कर दिया है।
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रअधीक्षक डॉ0 पीके गुप्ता ने बताया कि बरावा और गनोली गाव में कोरोना पॉज़िटिव पाए गए लोगो के संपर्क में आने वालों की सूची बनाई जा रही है।इस सभी की जाच कराई जाएगी।
  • उपजिलाधिकारी विपिन सिंह ने गनोली गाव में पहुचकर राजस्व व स्वस्थ्य टीम के साथ सिनेटाइज़ कराया।बताया कि राजस्व,पुलिस और स्थानीय निकाय की टीम भेज कर सील कराते हुए सर्वे कराने के लिए निर्देश दिए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *