रूदौली तहसील अंतर्गत मदद अली का पुरवा में यादव स्टूडियो के यहां की गई फोटोग्राफर की मीटिंग जिसकी अध्यक्षता कर रहे शिवनाथ यादव (यादव स्टूडियो) व मुन्ना साहू (साहू मिक्सिंग लेब) ने की! मीटिंग का मुख्य उद्देश्य था कि सभी फोटोग्राफर एक जुट होकर काम करें! व सभी स्टूडियो वाले एक निर्धारित रेट के अंतर्गत काम करे जिसमे किसी आम जनता को परेशानी न हो। मीटिंग में छेदीलाल ने कहा कि आज मीटिंग में अगर सभी फोटोग्राफर आज यहां एकत्रित हुए है तो सभी को एकजुट होकर काम करना होगा!! और किसी के बीच मन मोटापा नही होना चाहिए सभी भाई अच्छा से अच्छा काम करें! और बहुत जल्द की एक फोटोग्राफर की यूनियन बनाई जाएगी।
अध्यक्षता कर रहे मुन्ना साहू (साहू मिक्सिंग लेब) ने कहा कि आज जो कुछ फोटोग्राफर की वजह से सभी फोटो ग्राफर का अस्तर गिर चुका है! इस पर ध्यान देना चाहिए। और अपने अपने रेट पर सभी फोटोग्राफर काम करें किसी पार्टी के बहकावे में न आये। हर एक स्टूडियो वाले सभी के सम्पर्क में रहे! वही राम करन यादव (कृष्णा स्टूडियो) ने बताया अगर किसी फोटोग्राफर को साइड पर कोई दिक्कत आती है तो उस फोटोग्राफर की दिक्कत को सारे फोटोग्राफर व्हाट्सअप ग्रुप के जरिये व फोन करके उस फोटोग्राफर की दिक्कत को खत्म किया जाएगा व जो भाई नजदीक रहेगा। तो वह तुरन्त सम्पर्क करेगा और सभी फोटोग्राफर को एक जुट होकर अब काम करना पड़ेगा! जगदीश यादव (भूमि स्टूडियो) ने कहा कि जो फोटोग्राफर पार्टी व शादी विवाह में शूट करने जाते तो उनके साथ दुर्बयव्हार किया जाता है तो उसके मान सम्मान में ध्यान में रखते हुए सारे फोटोग्राफर को एकजुट अपने एक दूसरे के सम्मान के लिए व अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए और किसी आकस्मिक दुर्घटना में सभी फोटोग्राफर एक जुट हो एक दूसरे का सहयोग करें!
मीटिंग में उपास्तिथि रहे पप्पू यादव पी बी आर स्टूडियो, राम कैलाश यादव कैलाश स्टूडियो, सतीश कुमार यादव एस.आर. स्टूडियो, सतेंद्र यादव, सजंय यादव (संजू)