रुदौली क्षेत्र का एक युवक यात्रा के दौरान हुआ जहरखुरानी का शिकार
ज़हर खुरानी का शिकार हुए युवक की हुई पहचान
माता,पिता व् भाई आकर मिले युवक से
रुदौली/अयोध्या
✍ एडवोकेट अब्दुल जब्बार, डॉक्टर मो• शब्बीर
लखनऊ से आज़म गढ़ की बस पर बेहोशी ही हालत में मिले युवक की पहचान हो गयी है।ज़हर खुरानी का शिकार हुए युवक के माता,पिता व् भाई शोसल मिडिया के ज़रिये युवक की पहचान कर आकर उससे मिले। चौकी इंचार्ज भेलसर निर्मल सिंह ने बताया कि ज़हर खुरानी का शिकार हुए युवक की पहचान जावेद पुत्र मो. मुस्लिम निवासी ग्राम टंडवा(अमानीगंज)थाना खंडासा ज़िला अयोध्या के रूप में हुई है जो गुजरात से किसी ट्रेन से लखनऊ आया और भेलसर आने के लिए लखनऊ आज़म गढ़ की रोडवेज की बस में बैठने के बाद रास्ते मे कही जहरखुरानी का शिकार हो गया।परिजन ने बताया कि अज्ञात लुटेरे उसका सारा सामान व मोबाइल लूट ले गए।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक ने बताया कि 6 से 8 घण्टे में युवक सामान्य हो जाएगा।
भाजपा नेता मिले पीड़ित परिवार से
शोसल मिडिया पर वायरल हुई खबर सुनकर भाजपा के युवा नेता आशीष शर्मा तुरन्त पीड़ित परिवार से मिलकर पीड़ित के बारे में पूरी जानकारी ली और चौकी इंचार्ज भेलसर से भी वार्ता की उन्होंने पीड़ित परिवार को प्रशासनिक से लेकर हर तरह से सहयोग का भरोसा दिलाया।किसी किस्म की ज़रुरत पड़ने पर कॉल करने के लिए उन्होंने अपना मोबाइल नं0 भी पीड़ित परिवार को दिया।
Warning: Undefined variable $tags_ids in /home/onlinesa/public_html/wp-content/plugins/accelerated-mobile-pages/classes/class-ampforwp-infinite-scroll.php on line 216