रुदौली के युवक को जर्मनी में मिली पीएचडी की उपाधि क्षेत्र में ख़ुशी की लहर

रुदौली - अयोध्या

20190901 111859 - रुदौली के युवक को जर्मनी में मिली पीएचडी की उपाधि क्षेत्र में ख़ुशी की लहररुदौली/अयोध्या

रुदौली नगर के मोहल्ला ख़्वाजाहाल निवासी सफी कामिल नोमानी उर्फ  मास्टर सफ्फु के पुत्र मोहम्मद आसिम नोमानी ने जर्मनी के ट्रायर यूनिवर्सिटी से एप्लाइड गणित में डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की है।मोहम्मद आसिम नोमानी को जर्मनी डॉक्टरेट की उपाधि मिलने पर  इलाके में ख़ुशी का माहौल है।लोग उनके घर मुबारकबाद देने पहुच रहे है।
जानकारी के अनुसार रुदौली नगर के मोहल्ला ख़्वाजाहाल निवासी मास्टर सफ्फु के पुत्र  मोहम्मद आसिम नोमानी ने जर्मनी में पीएचडी की उपाधि हासिल की है।मोहम्मद आसिम नोमानी ने जर्मन रिसर्च फाउंडेशन (DFG)द्वारा वित्त पोषित रिसर्च लैब(ALOP)में 3 साल तक शोध कार्य किया।आसिम ने अपना शोध प्रोफेसर राल्फ मुन्निच और प्रोफेसर मिरियम ड्यूर की  देख रेख में में किया।मोहम्मद आसिम नोमानी ने जनमोर्चा संवाददाता से बात करते हुए ये बताया कि उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा रुदौली में हासिल की तथा ग्रैजुएशन व मास्टर्स अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवरसिटी से किया।आसिम ने आगे बताया कि वह अपने अपने शोध कार्य को कनाडा,ब्रिटेन और स्पेन आदि मुल्कों के कई अंतरराष्ट्रीय शोध सम्मेलनों में प्रस्तुत कर चुके है।उन्होंने कहा कि मैं अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता,भाई-बहन एवं गुरूजनों के उचित मार्गदर्शन को देता हूँ।जिसकी बदौलत मैंने यह कठिनतम कार्य को सफलता पूर्वक सम्पन्न किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *