रुदौली के नैपुरा निवासी अभिमन्यु यादव पर गोंडा में जानलेवा हमला, हालत नाजुक लखनऊ रिफर

Uncategorized रुदौली - अयोध्या

IMG 20200112 WA0041 1 - रुदौली के नैपुरा निवासी अभिमन्यु यादव पर गोंडा में जानलेवा हमला, हालत नाजुक लखनऊ रिफर✍नितेश सिंह रुदौली, अयोध्या

  • रविवार को गोंडा कोतवाली देहात क्षेत्र में तीन बेखौफ बदमाशों ने एक बोलेरो चालक से लिफ्ट मांग उस पर ताबड़तोड़ चाकूओं से हमला कर मरणासन्न अवस्था में रास्ते में फेक बोलेरो लेकर फरार हो गए। लोगों की सूचना पर घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां परिजनों को खबर लगते ही काफी तादाद में लोग जिला अस्पताल पहुंचे है।
  • सूत्रों के मुताबिक फैजाबाद जिले के रुदौली थाना क्षेत्र के नैपुरा निवासी अभिमन्यु यादव अपनी बोलेरो गाड़ी से गोण्डा ससुराल आए हुए थे। घायल युवक के साले मनोज यादव ने बताया कि वह रविवार की वह भेलसर से गाड़ी लेकर निकले और कटरा में एक पेट्रोल पंप से तेल भराकर आगे बढ़े तो तीन अज्ञात बदमाशों ने चालक से लिफ्ट मांगी।मुंडेरवामाफी के पास पहुंचे तभी बदमाशों ने चाकूओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।IMG 20200112 WA0043 - रुदौली के नैपुरा निवासी अभिमन्यु यादव पर गोंडा में जानलेवा हमला, हालत नाजुक लखनऊ रिफर घायलावस्था में ही बदमाश उसे गाड़ी में बैठाए दूर रास्ते पर जिकर झाड़ियों में फेंक गाड़ी समेत जेब से दो हजार रुपए व मोबाइल भी लेकर फरार हो गए।
  • मरणासन्न अवस्था में पड़े युवक पर ग्रामीणों की नजर पड़ी तो घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां परिजनों को सूचना मिलते ही अस्पताल में काफी तादाद में लोग पहुंचे। जहाँ डाक्टरों ने गंभीर हालत में लखनऊ रिफर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *