✍नितेश सिंह रुदौली, अयोध्या।
- लॉकडाउन के दौरान पुलिस की सख्ती की बात हर ओर हो रही है। पुलिसवालों के सख्त रवैये के कारण नगर में लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन हो रहा है। बावजूद इसके कुछ पुलिस कर्मी ऐसे भी हैं जो अपने ड्यूटी के साथ मानवता की मिसाल भी पेश कर रहे हैं।
- रुदौली नगर के क़िला चौकी प्रभारी संतोष त्रिपाठी अपनी डियूटी कर रहे है उसी दौरान श्री त्रिपाठी ने कटरा में सड़क किनारे एक बुजुर्ग को बैठा हुआ देखा जो चक्कर आ जाने की वजह से बेहोशी हालात में था जिसे तुरंत पानी व दवा इंतजाम कर उसे स्कर्पियो गाड़ी से वजीरगंज भेजा।
- इस पुलिस अफसर के द्वारा पेश की गई मानवता की इस मिसाल की हर कोई तारीफ कर रहा है।