रील बनाने चक्कर में कार का कटा चालान।
अयोध्या।
अयोध्या में दो युवतियों का चलती कार पर स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हों रहा वायरल।जान जोखिम में डाल एक युवती कार के बोनट पर, दूसरी युवती ने कार के शीशे से निकलकर बनवाई अपनी खुद की रील। भोजपुरिया गाने पर रील बनाते वीडियो हों रहा वायरल। स्विफ्ट डिजायर कार में बैठी युवतियां भी ले रही रील का आंनद। अयोध्या जिले की पूराकलंदर पुलिस ने 18000 रुपए का किया चालान, थाना पूराकलंदर के रघुपुर निवासी राम यश मिश्रा के पुत्र की है कार, फैजाबाद सुलतानपुर रोड पर मसौधा नजीरपुर गांव के पास बनाया गया था रील, कार की बोनट पर युवती ने बैठकर बनाया था रील, UP 42AP4974 कार का हुआ चालान।
सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वीडियो वायरल।