रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को किया गिरफ्तार ।
मिल्कीपुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के मिल्कीपुर तहसील में तैनात लेखपाल को एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा है। मामला मिल्कीपुर तहसील अंतर्गत जोरियम ग्राम पंचायत में तैनात लेखपाल विंध्या प्रसाद तिवारी का है। बिन्धा प्रसाद तिवारी जो कि लेखपाल हैं और उनके द्वारा 5000 रूपए बाग की भूमि का धारा 24 करने के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप था।
इसी संबंध में रंगीला एंटी करप्शन टीम द्वारा थाना कुमारगंज के खंडासा मोड़ स्थित कुमार स्वीट हाउस से लेखपाल विंध्या प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसकी जानकारी एंटी करप्शन टीम के इंचार्ज संजय कुमार मिश्रा ने दिया और बात की विंध्या प्रसाद तिवारी द्वारा काफी समय से क्षेत्र में घूसखोरी की चर्चा जोरो पर थी। बाग की भूमि का धारा 24 करने के नाम पर लेखपाल विंध्या प्रसाद तिवारी द्वारा 5000 हजार रुपए की घूस की मांग की गई थी।
पीड़ित द्वारा मामले की सूचना एंटी करप्शन टीम को लिखित में दिया था। एंटी करप्शन टीम पहले से ही लेखपाल की फिराक में थी। नगर पंचायत कुमारगंज क्षेत्र के खंडासा मोड स्थित कुमार स्वीट हाउस पर लेखपाल विंध्या प्रसाद तिवारी रिश्वत के 5000 हजार रुपए जैसे ही दिया वैसे ही लेखपाल विंध्या प्रसाद गिनती करना शुरू किया वैसे ही एंटी करप्शन टीम पहुंचकर लेखपाल को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
थाना कुमारगंज में रिश्वतखोर लेखपाल से एंटी करप्शन टीम द्वारा पूछताछ कर रही है।