images 3 - रिश्वत के आरोप का वीडियो वायरल, जेई निलंबित।

रिश्वत के आरोप का वीडियो वायरल, जेई निलंबित।

अम्बेडकर नगर - उत्तर प्रदेश

रिश्वत के आरोप का वीडियो वायरल, जेई निलंबित।

images 3 - रिश्वत के आरोप का वीडियो वायरल, जेई निलंबित।

अंबेडकरनगर।
अंबेडकरनगर जिले में निजी परिसर में लगे बिजली के खंभे को शिफ्ट कराने के नाम पर जेई के रिश्वत मांगने से जुड़ा वीडियो वायरल हो गया। इस पर संबंधित जेई को निलंबित कर नई तैनाती कर दी गई।
बताते चलें कि अकबरपुर के रगड़गंज बाजार निवासी रामगोपाल के निजी परिसर के भीतर बिजली का खंभा लंबे समय से लगा है। इसके कारण भवन का नक्शा पास नहीं हो पा रहा है। बीते दिनों रिवैंप योजना के तहत तार व खंभा बदलने का कार्य शुरू हुआ। रामगोपाल ने अपने घर की चहारदीवारी के अंदर लगा खंभा हटवाने के लिए कार्यदायी संस्था के कर्मचारियों से मुलाकात की तो कर्मियों ने जेई से वार्ता करने को कहा।
आरोप है कि अवर अभियंता परमात्मा राम ने उपभोक्ता रामगोपाल से खंभा हटाने के नाम पर 50 हजार ले लिए फिर भी खंंभा नहीं बदला गया। खंभा नहीं बदलने पर मामले ने तूल पकड़ लिया। आरोपों से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अधिशासी अभियंता अनूप सिंह ने एसडीओ सज्जादआलम से मामले की जांच कराई। जांच रिपोर्ट के आधार पर अधीक्षण अभियंता विकास सिंघल ने अवर अभियंता परमात्मा राम को निलंबित कर उनके स्थान पर अवर अभियंता महेंद्र प्रताप पटेल को तैनात कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *