रिटायर्ड दरोगा के बेटे की हत्या का खुलासा, 3 गिरफ्तार।
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर में रिटायर्ड दरोगा के बेटे सफदर इमाम हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। इस हत्याकांड में शामिल 3 आरोपियों का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी की प्रेमिका की छोटी बहन का रिटायर्ड दरोगा का बेटा पीछा करता था। प्रेमिका ने प्रेमी से उसको समझाने के लिए कहा। आरोपी ने उसको देखा तो दोस्तों के साथ सड़क पर रोक लिया। जिसके बाद दोनों में कहासुनी हो गई तो उसने आरोपी को थप्पड़ मार दिया और भागने लगा। इस पर आरोपी ने उसको गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार करके आज जेल भेज दिया।
गोसाईगंज थाना क्षेत्र के बरूई गांव स्थित अंबेडकर पार्क के पास 20 अगस्त की सुबह 9 बजे सुरौली गांव निवासी सफदर इमाम पुत्र मोहम्मद हसनैन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अगले दिन कड़ी सुरक्षा में गांव के अंदर ही उसे सुपुर्द-ए-खाक किया गया था। एसपी सोमेन वर्मा ने गोसाईगंज पुलिस के साथ ही स्वॉट टीम को खुलासे के लिए लगाया था। स्वॉट टीम व गोसाईगंज पुलिस ने आज हत्याकांड को अंजाम देने वाले जासापारा निवासी नीरज सिंह उर्फ भोलू, बरूई निवासी राज सिंह उर्फ राजा सिंह और जासापारा निवासी पंकज कुमार को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तमंचा, जिंदा कारतूस समेत मिस कारतूस बरामद हुआ है।