राहुल कात्यान बने पारिवारिक न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश।
अयोध्या ।
अयोध्या हाईकोर्ट रजिस्ट्रार जनरल राजीव भारती की ओर से जारी अधिसूचना के बाद जिले की कई न्यायिक पीठ बदली गई है। जिले के प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय पर जज की नियुक्ति हो गई है। गाजीपुर के मोटर दुर्घटना क्लेम ट्रिब्यूनल के पीठासीन अधिकारी राहुल कात्यान को नियुक्त किया गया है। जिले में मोटर दुर्घटना क्लेम ट्रिब्यूनल के पीठासीन अधिकारी सत्यदेव गुप्ता को बाराबंकी जिले का प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय नियुक्त किया गया है। बहराइच के प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय शेषमणि को जिले में मोटर दुर्घटना क्लेम ट्रिब्यूनल का पीठासीन अधिकारी बनाया गया है। विशेष न्यायाधीश एससी एसटी राकेश कुमार को अपर जिला जज महेंद्र कुमार के स्थान पर रखा गया है। मोहिंदर कुमार को विशेष न्यायाधीश बनाया गया है। लखनऊ से स्थानांतरित होकर आए रवि कुमार गुप्ता को फास्ट ट्रैक कोर्ट का जज बनाया गया है। उन्नाव से स्थानांतरित होकर आईं अल्पना सक्सेना को अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय बनाया गया है।