309445609 831312704541126 6013810728483280798 n - राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त आरोपी पीएफआई का सक्रिय कार्यकर्ता गिरफ्तार

राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त आरोपी पीएफआई का सक्रिय कार्यकर्ता गिरफ्तार

बीकापुर - अयोध्या

राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त आरोपी पीएफआई का सक्रिय कार्यकर्ता गिरफ्तार|

309445609 831312704541126 6013810728483280798 n - राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त आरोपी पीएफआई का सक्रिय कार्यकर्ता गिरफ्तार

बीकापुर_अयोध्या|

राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त पीएफआई के आरोपी सक्रिय कार्यकर्ता को संदिग्ध वस्तुओं के साथ गिरफ्तार करने में सुरक्षा एजेंसी एटीएस और कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है।
आरोप है कि पीएफआई संगठन के आड़ में आरोपी युवक अरकम द्वारा अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही थी। तथा हिन्दुस्तान राष्ट्र के विरूद्ध देश विरोधी क्रिया-कलाप करते हुये अखण्ड भारत को खण्डित करते हुये वर्ष-2047 तक इस्लामिक राष्ट्र की स्थापना किये जाने की दिशा में अग्रसर होने का प्रयास किया जा रहा था। सूचना पर पीएफआई के सक्रिय कार्यकर्ता मोहम्मद अरकम पुत्र मो अहमद निवासी कुढ़ा कल्याणपुर कोतवाली बीकापुर को गिरफ्तार किया गया। बताया कि आरोपी के पास से संदिग्ध अभिलेख व साहित्य , पेन ड्राइव व मोबाइल फोन 02 अदद व एक अदद टैब बरामद हुआ। आरोपी के विरुद्ध धारा 13(1) (बी) गैर कानूनी गतिविधियों (रोकथाम) अधिनियम के तहत अभियोग कोतवाली में पंजीकृत किया गया है। गुरुवार को चला आरोपी का चालान करके न्यायालय भेजा गया है।
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सुमित कुमार श्रीवास्तव, एसएसआई निरीक्षक राघवेंद्र यादव, उप निरीक्षक राम प्रकाश मिश्रा, शशिकांत पटेल, महिला उपनिरीक्षक पूजा राज सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *