रायबरेली – अयोध्या NH पर डंपर-बाइक में टक्कर, युवक गंभीर रूप से घायल।
अयोध्या।
अयोध्या रायबरेली – अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने युवक की हालत गंभीर देख उपचार के लिए एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय भेजा।
अयोध्या रायबरेली हाईवे के निर्माण कार्य में मिट्टी की ढुलाई में लगे कार्यदाई संस्था पीएनसी कंपनी के डंपर जे एच 02 एवी 8962 ने तमसा नदी पुल के निकट विट्टलापुर मोड़ पर बाइक सवार युवक को इतना जबरदस्त टक्कर मारा कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दिया। जानकारी मिलते ही पुलिस चौकी प्रभारी बारून बाजार उमेश कुमार वर्मा पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। घायल युवकों को उपचार के लिए एम्बुलेंस जिला चिकित्सालय भेज दिया जहां इलाज चल रहा है।
चौकी प्रभारी ने बताया कि बाइक सवार युवक आरिफ पुत्र नसीम तथा किशोर अर्हम पुत्र भोलू निवासी रानी बाजार थाना पूराकलंदर बारुन बाजार जा रहे थे। तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंच कर दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया।
वहीं पर स्थानीय लोगों की कहना है कि विठ्ठलापुर मोड़ पर सीधी चढ़ाई होने के चलते यहां अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं जिसका क्षेत्रीय लोगों द्वारा काफी दिनों से विरोध करते हुए मांग की जा रही है कि अयोध्या रायबरेली फोर लेन के सापेक्ष में विठ्ठलापुर मोड़ की सड़क को भी ऊंचा किया जाए। लेकिन पीएनसी और एनएचआई के जिम्मेदार अधिकारियों के आंख मूंद लेने से समस्या गंभीर बनी हुई है।