रायगंज चौकी इंचार्ज राम प्रकाश मिश्रा लाइन हाजिर
अयोध्या :- कोतवाली के रायगंज चौकी इंचार्ज राम प्रकाश मिश्रा लाइन हाजिर।मंदिर के संपत्ति विवाद में गाज गिरी चौकी इंचार्ज रायगंज राम प्रकाश मिश्रा पर।नरसिंह मंदिर व रविदास मंदिर के जमीन पर कब्जा करवाने का आरोप था चौकी इंचार्ज पर।एसएसपी प्रशांत वर्मा ने किया लाइन हाजिर। स्वतंत्र कुमार मौर्य होंगे रायगंज के नए चौकी इंचार्ज। राम प्रकाश मिश्रा रायगंज चौकी इंजार्ज रहते हुए विवादित रहे हैं। मंदिर और जमीन को कब्जा करवाने का पहले भी लगता रहा है आरोप।