राम मंदिर पर आतंकी हमले की धमकी से बढ़ी सतर्कता।
अयोध्या
अयोध्या श्रीराम मंदिर पर आतंकी हमले का आडियो वायरल होने के बाद अयोध्या नगरी में सतर्कता बढ़ा दी गई है। किसी प्रकार का हलचल न मचने पाए इसे लेकर सतर्कता बरती जा रही है। जांच एजेंसियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सुरक्षा को लेकर अतिसंवेदनशील श्रेणी स्थल के रूप में शामिल राम जन्मभूमि पर पहले भी सोशल मीडिया और मोबाइल पर धमकी मिल चुकी है।
सोशल मीडिया के साथ मीडिया में शुक्रवार को एक आडियो वायरल हुआ है। जिसमें आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद से जुड़े किसी आमिर नामक शख्स की ओर से मस्जिद की जमीन पर मंदिर का निर्माण किए जाने का हवाला देते हुए बदला लेने की बात कही जा रही है। मामला चर्चा में आने के बाद अयोध्या में सुगबुगाहट शुरू हुई और सुरक्षा तथा ख़ुफ़िया एजेंसियों के फ़ोन घनघनाने लगे। मुख्यालय से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से मामले की जानकारी ली गई। फिलहाल, जवानों और अधिकारियों को कोई विशेष निर्देश नहीं जारी किया गया। अयोध्या नगरी में सतर्कता के साथ रामजन्मभूमि समेत अन्य मठ-मंदिरों पर आने-जाने वाले लोगों की जांच व तलाशी का कार्य पूर्व की भांति चलता रहा।
आतंकी धमकी के संबंध में डीजीपी प्रशांत कुमार ने अयोध्या के अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। अयोध्या परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा दी गयी धमकी को गंभीरता से लिया गया है। अयोध्या में पहले से ही मौजूद एटीएस ,एसटीएफ,सीआरपीएफ, एसएसएफ की टीम को और सक्रिय रहने के निर्देश दिए गये हैं। साथ ही खुफिया विभाग को सतर्क किया गया है। रेलवे,स्टेशन,बस स्टेशन पर तैनात फोर्स को सक्रियता बरतने के निर्देश दिए गये हैं। वहीं, अयोध्या के एसएसपी ने महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। हालांकि आतंकी संगठन के धमकी दिए जाने पर कुछ भी बोलने से इन्कार किया है।
अयोध्या की सुरक्षा को एसएसपी राज करण नैय्यर ने कहा कि अयोध्या धाम की सुरक्षा व्यवस्था को विभिन्न एरिया में विभाजित करते हुए सीनियर राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है, विभिन्न जोन में सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं। जिला पुलिस के अलावा पीएसी की भी कई कंपनियां पहले से ही तैनात हैं।
अयोध्या पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने इस सवाल पर कहा कि यह केंद्र में मोदी व प्रदेश में योगी की सरकार है। धमकी देने वाला संगठन चाहे लश्करे तैयबा हो या जैश ए मोहम्मद, अथवा फिर इनके अब्बा। जो भी इधर नजर उठाएगा, वह बिरयानी खाकर नहीं जाएगा। बल्कि सुरक्षा बलों की गोलियों का शिकार होकर सीधा जहन्नुम जाएगा। कहा कि जिसने भी राम मंदिर को उड़ाने की धमकी दी है, वह जहन्नुम में जाने के लिए तैयार रहे।