राम मंदिर जैसा भव्य बन रहा अयोध्या रेलवे स्टेशन।
अयोध्या।
अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य बहुत तेजी से जारी है। राम मंदिर ट्रस्ट ने अगले साल तक इस मंदिर के उद्घाटन का लक्ष्य रखा है। मंदिर के निर्माण के बाद यहां हर साल लाखों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। ऐसे में केंद्र सरकार से लेकर यूपी सरकार अयोध्या को परिवहन से जोड़ने वाले हर साधन को बेहतर बनाने में लगी हुई है। शहर में भव्य एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है। अयोध्या के रेलवे स्टेशन का आर्किटेक्चर श्री राम जन्मभूमि मंदिर से प्रेरित है।
अयोध्या में रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। रेल मंत्रालय ने अयोध्या रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य को लेकर एक बड़ा अपडेट शेयर किया है। इसमें खास बात यह है कि इस नए जंक्शन की वास्तुकला श्री राम जन्मभूमि मंदिर से प्रेरित है। यह स्टेशन 2 रेलवे लाइनों (वाराणसी-जौनपुर-अयोध्या-लखनऊ लाइन और गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या लाइन) पर स्थित है। फिलहाल अयोध्या रेलवे स्टेशन पर 3 प्लेटफार्म और 5 रेलवे ट्रैक हैं और स्टेशन का कोड AY है।
स्टेशन भवन में पार्किंग एरिया, बाहरी जल आपूर्ति, बाहरी विद्युतीकरण, विद्युत प्रतिष्ठान और स्टेशन बिल्डिंग साइनेज का काम पूरा हो गया है। रेलवे स्टेशन की नए डिजाइन में नई सुविधाएं (जैसे अधिक शौचालय, लाउंज, शयनगृह और टिकट कार्यालय) शामिल होंगी। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के कारण यात्रियों की बढ़ती संख्या को संभालने के लिए इसकी क्षमता बढ़ाई जाएगी।