राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में आएंगे पीएम श्री नरेन्द्र मोदीजी सितंबर के बाद तय होगी तारीख।
अयोध्या।
श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक में मंदिर निर्माण के साथ चल रहे यात्री सुविधाओं को तैयार करने पर हुआ मंथन।राम जन्मभूमि में भगवान श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के दौरान देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी जी अयोध्या पहुंचेंगे। राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने 22 जनवरी 2024 की तिथि का खंडन करते हुए कहा है कि 8 महीना पहले पीएम मोदी के आने की तिथि तय नहीं की जा सकती है। अयोध्या में निर्माण समिति की दो दिवसीय चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने ट्रस्ट के पदाधिकारियों सहित मंडलायुक्त गौरव दयाल, नगर आयुक्त विशाल सिंह के साथ निर्माणाधीन जन्मभूमि पथ का भी निरीक्षण किया। पथ पर अलग-अलग व्यवस्थाओं के लिए कौन सी जगह उचित रहेगी इसकी रूपरेखा तैयार की गई। चेकिंग प्वाइंट, यात्री सुविधा केंद्र, बेंच, पेयजल, शौचालय आदि के इंतजाम का खाका तैयार किया गया। बैठक के बाद ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि बैठक में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मुहुर्त पर चर्चा हुई है। उन्होंने साफ कहा कि 22 जनवरी 2024 को प्राणप्रतिष्ठा की बात महज अफवाह है।