राम मंदिर के खंभे में बनी हनुमान जी की मूर्ति खंडित, तस्वीर वायरल।
अयोध्या। अयोध्या श्रीराम मंदिर के प्रवेश द्वार से आगे नृत्य मंडप के पास स्तंभ पर उत्कीर्ण हनुमानजी की मूर्ति के खंडित होने की तस्वीर गुरुवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुई तो भक्त चिंतित हो गए। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने घटना का संज्ञान लेते हुए सीसीटीवी की जांच की पता चला कि भावातिरेक में एक भक्त अपने आराध्य से लिपट गई, जिससे हनुमानजी का एक हाथ का कुछ हिस्सा अलग हो गया। जांच के दौरान एक अन्य मूर्ति में धनुष का भी कुछ हिस्सा टूटा मिला है।