श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण से पहले राममय वातावरण बनाने के लिए अयोध्या से अभियान की शुरूवात हुई। वशिष्ठ फाउंडेशन के तत्वावधान में श्री सीताराम आध्यात्मिक जागरण मंच द्वारा राम की पैड़ी पर सैकड़ों की संख्या पहुंचे रामभक्तों ने सात लाख से अधिक श्री राम नाम जप का पाठ किया।
कार्यक्रम के आयोजक गिरीशपति त्रिपाठी ने बताया कि देेश भर में धार्मिक वातावरण बनाये जाने के साथ अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जाएगा। जिसकी शुरुवात अयोध्या से की गई है। राम की पैड़ी पर श्री सीताराम आध्यात्मिक जागरण के द्वारा शहर, नगर, ब्लाक व गांव- गांव तक भगवान श्री सीताराम नाम जप व उनके आदर्शों का व्याख्यान किया जाएगा।
विगत 15 दिनों से चल रहे इस अभियान के संयोजक सतीश शुक्ल एवं समन्वयक के रूप में डॉ बृजेश पासवान ने जनपद के विभिन्न ब्लाकों में इस कार्यक्रम के प्रति समाज को जागरूक करते हुए श्रीसीताराम अध्यात्म जागरण में आने का आवाह्न किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सांसद लल्लू सिंह,विधायिका शोभा सिंह,विधायक वेद गुप्ता, ई.रवि तिवारी,राघवेंद्र तिवारी,राजीव पाठक,विपनेश पांडेय,हरिओम तिवारी,प्रेमनाथ पांडेय ,मालेंद्र तिवारी,अखिलेश मिश्रा ,विश्वेशनाथ मिश्र,आरपी वैद्य, आरती पांडेय,पूजा सिंह,विभा पांडेय, क्षीरेश्वर पति त्रिपाठी,मानस मणि तिवारी,मुकेश तोलानी,विक्रमा प्रसाद पांडेय ,अनिल ,राधेश्याम त्यागी आदि विशिष्ट गणमान्य जन उपस्थित रहें।