img 20221030 wa0054 - राम जन्मभूमि तक जाने वाली भक्ति मार्ग पर चला प्रशासन का बुलडोजर, गिराई गई दर्जनों दुकाने

राम जन्मभूमि तक जाने वाली भक्ति मार्ग पर चला प्रशासन का बुलडोजर, गिराई गई दर्जनों दुकाने

अयोध्या उत्तर प्रदेश

राम जन्मभूमि तक जाने वाली भक्ति मार्ग पर चला प्रशासन का बुलडोजर, गिराई गई दर्जनों दुकाने|

img 20221030 wa0054 - राम जन्मभूमि तक जाने वाली भक्ति मार्ग पर चला प्रशासन का बुलडोजर, गिराई गई दर्जनों दुकाने

अयोध्या|

भगवान राम का भव्य मंदिर निर्माण हो रहा है  मंदिर निर्माण के साथ अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ी है अयोध्या में श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर बड़े और भब्य मार्ग बनाए जा रहे हैं राम नगरी में प्रवेश के लिए सहादतगंज से अयोध्या नया घाट तक के मार्ग को रामपथ का नाम दिया गया है इसके अलावा हनुमानगढ़ी से कनक भवन और राम जन्मभूमि जाने वाले मार्ग को भक्ति पथ का नाम दिया गया है जिला प्रशासन ने भक्ति पथ पर पड़ने वाले 349 दुकानदारों को 2 महीने पहले अधिग्रहण का मुआवजा दे दिया था आज जिला प्रशासन का बुलडोजर भक्ति पथ पर पड़ने वाली दुकानों पर चला जिससे व्यापारियों में हड़कंप मच गया व्यापारी जिला प्रशासन से परिक्रमा मेले तक का समय मांग रहे थे लेकिन जिला प्रशासन पिछले डेढ़ महीने से लगातार व्यापारियों को समय दे रहा था व्यापारियों और जिला प्रशासन की समन्वय बैठक में व्यापारियों को दीपावली तक का समय दिया गया था।
अयोध्या में श्रृंगार घाट बैरियर श्री राम जन्मभूमि मार्ग तक जाने वाली मार्ग के चौड़ीकरण कार्य कराए जाने के कार्य की गति को तेज करते हुए कल जिला प्रशासन ने मुनादी कराई थी और आज जिला प्रशासन का बुलडोजर भक्ति मार्ग पर जमकर गरजे इस दरमियान लगभग एक दर्जन दुकानों का ध्वस्तीकरण किया गया। बताते चलें भक्ति मार्ग पर 349 दुकानों को डेढ़ माह पहले अधिग्रहण का भुगतान दे दिया गया है दुकानदारों को समय दिया गया था जिला प्रशासन ने कहा कि बीते दिनों हमने व्यवसायियों को दीपावली तक का समय दिया था अब हमें मार्ग चौड़ीकरण के लिए पीडब्ल्यूडी को मार्ग हैंडोवर करना है जिसके वजह से कार्यवाही की जा रही है।
एसडीएम प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि जो दुकानदार को मुआवजा दिया जा चुका है और जिन्होंने अपने दुकान के पीछे प्रतिष्ठान का निर्माण करा लिया है उन दुकानों को 2 दिन का समय दिया गया था दुकानदारों को समय दिए जाने के बावजूद उन्होंने अपना सामान नहीं हटाया इसलिए दुकानें हटाने के लिए जेसीबी मंगाई गई है अब दुकानदारों ने अपने सामान हटाने शुरू कर दिए हैं एडीएम प्रशासन ने कहा की दुकानों को हटाने के लिए प्रतिदिन रूट डायवर्जन करना होगा रूट डाइवर्ट करके दुकानों को तोड़ा जा रहा है और उसके बाद मलबा हटाया जाएगा दुकानों के पीछे दुकानदारों के पास अपना स्पेस उपलब्ध है प्रशासन ने कहा कि त्यौहार बीत चुके हैं और आगे पंचकोसी परिक्रमा शुरू हो रही है उस दरमियान प्रकाशन बरतना पड़ेगा धीरे-धीरे दुकानें तोड़ी जाएंगी और उनका मलबा सड़कों से हटाया जाएगा।
वहीं स्थानीय व्यापारियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन जल्दबाजी में कार्रवाई कर रहा है हम चौड़ीकरण के साथ हैं परंतु हमें और भी समय दिया जाना चाहिए था अयोध्या में दीपावली के बाद छठ पूजा और परिक्रमा मेला है जिसके लिए प्रशासन से समय मांगा जा रहा था लेकिन प्रशासन ने समय देने से इनकार करते हुए कार्यवाही की है स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि बीते दिनों दुकान बनाने का कार्य चल रहा था बीच में मौसम की खराबी त्योहारों का आगमन और फिर प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न हुई थी स्थानीय व्यापारी ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन समय देने के पक्ष में नहीं है और जबरन आज ही दुकान तोड़ रहा है जबकि हमारी दुकान में पीछे नया कंस्ट्रक्शन है जो दुकाने तोड़े जाने कैसे प्रभावित भी होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *