images 8 2 - रामलीला में  सीता और हनुमान के रोल करने वाले एक्टर बदल गए।

रामलीला में  सीता और हनुमान के रोल करने वाले एक्टर बदल गए।

अयोध्या आस-पास

अयोध्या की रामलीला में  सीता और हनुमान के रोल करने वाले एक्टर बदल गए।

images 8 2 - रामलीला में  सीता और हनुमान के रोल करने वाले एक्टर बदल गए।

 

अयोध्या।

अयोध्या की रामलीला के संस्थापक अध्यक्ष सुभाष मलिक  और महासचिव शुभम मलिक ने कहा है कि अयोध्या की रामलीला में इस बार हनुमान जी की भूमिका में जाने माने फिल्म स्टार वरुण सागर दिखेंगे। वरुण सागर जय हनुमान मे हनुमान जी की भूमिका निभा चुके हैं। इसके अलावा वे जय संतोषी मां, चंद्रकांता, नागिन 3, सूफियाना प्यार मेरा, और कई टीवी सीरियल और फिल्मो में काम कर चुके हैं।  मां सीता की भूमिका लिल्ली सिंह निभाएंगी। सीता की भूमिका करने वाली लिली सिंह RRR फिल्म में  काम कर चुकी है। साथ ही धूप-छांव और वेब सीरीज पाताल लोक में भी काम कर चुकी है और बॉलीवुड के फेमस अभिनेत्री है। 

images 9 1 - रामलीला में  सीता और हनुमान के रोल करने वाले एक्टर बदल गए।

अयोध्या की रामलीला के जनरल सेक्रेटरी श्री शुभम मलिक ने बताया कि इस बार अयोध्या की रामलीला पहले से ज्यादा सुंदर देखने को मिलेगी। हमारी कोशिश ये रहती है भगवान श्रीराम की रामलीला ज्यादा से ज्यादा सुंदर हो और भगवान राम के भक्त इसे ज्यादा से ज्यादा देखे। रामलीला में गजेंद्र चौहान परशुराम की भूमिका निभाएंगे। रज़ा मुराद अहिरावण, राकेश वेदी विभीषण, गिरिजा शंकर रावन, रवि किशन केवट,राम राहुल भूचर बनेंगे। 

images 6 1 - रामलीला में  सीता और हनुमान के रोल करने वाले एक्टर बदल गए।

अयोध्या की रामलीला का शुभारंभ 13 अक्टूबर को होगा। इस बार उदघाटन में बॉलीवुड के कई फिल्म स्टार केंद्रीय मंत्री और यूपी सरकार के मंत्री करेंगे। अयोध्या की रामलीला दूरदर्शन पर शाम को 7:00-10:00 बजे लाइव दिखायी जाएगी 14 से 24 अक्टूबर तक। फ्री पास होंगे एंट्री कि भी कोई फीस नही होगी। हमने कभी एंट्री की फीस नहीं रखी। राम भक्त ज्यादा से ज्यादा रामलीला देखे ये हमारी कोशिश होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *