रामराज्य के रूप में पारित होंगी सभी योजनाएं: विजय शंकर।
अयोध्या।
अयोध्या श्रीराम नगरी में विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय प्रन्यासी मंडल की तीन दिवसीय बैठक रविवार को कारसेवकपुरम में शुरू हुई। बैठक में धर्मांतरण व लव जिहाद पर अंकुश लगाने को लेकर मंथन किया गया। श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश रामराज्य की दिशा में किस तरह आगे बढ़े, इसको लेकर भी चर्चा हुई।
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय शंकर तिवारी ने कहा कि प्राण-प्रतिष्ठा के बाद देश में एक माहौल बना है। रामराज्य के रूप में सभी कार्य योजना पारित होगी। कहा कि चुनाव हमारा विषय नहीं लेकिन मतदान शत-प्रतिशत हो इसका आग्रह हम हिंदू समाज से हर बार करते हैं, इस बार भी करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रन्यासी मंडल की बैठक हर वर्ष होती है। जिसमें संगठन की योजना संगठन की रचना, काम का विस्तार योजना का विस्तार इन सब विषयों पर चर्चा होती है। सभी कार्यकर्ता योजना को लेकर अपने क्षेत्र में जाते हैं और क्षेत्र में सारी योजना लागू की जाती है। इस दृष्टि से आगे कार्य योजना बनती है और कार्य होता है।
बैठक में विहिप के पालक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पूर्व सरकार्यवाह भैया जी जोशी, विहिप संरक्षक दिनेश चंद्र, अध्यक्ष डॉ़ आरएन सिंह, कार्याध्यक्ष आलोक कुमार, उपाध्यक्ष चंपत राय, धर्मनारायण शर्मा, जीवेश्वर मिश्र, संगठन महामंत्री विनायक राव देश पांडेय, महामंत्री मिलिंद परांडे, संयुक्त महामंत्री कोटेश्वर शर्मा, डॉ़ सुरेंद्र जैन,अंबरीश सिंह, गजेंद्र सिंह समेत विश्व भर से आए करीब 400 पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अध्यक्षता कर रहे महंत डॉ़ रामानंद दास ने कहा कि विहिप के संघर्ष का परिणाम है कि केंद्र व राज्य में राष्ट्रवादी सरकार हैं। राष्ट्रवाद का जो बीज अंकुरित होकर वृक्ष के रूप में प्रकट हुआ है, उसकी जड़ों को और मजबूत करने की आवश्यकता है। हमें राष्ट्रवाद की अलख जगाए रखनी होगी । ऐसा रहा तो वह दिन दूर नहीं जब हम अखंड भारत को प्राप्त कर लेंगे।
विहिप के महामंत्री मिलिंद परांडे ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद और उसके सहयोगी संगठनों बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी और मातृ-शक्ति के प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। शिविर में देश के हजारों हिंदू युवा भाग लेंगे और राष्ट्र के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध होंगे। देश भर में 500 से अधिक कैंप लगाए जाएंगे।