images 2 7 - राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर बजरंगदल पांच लाख गांवों में निकालेगा शौर्य यात्रा।

राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर बजरंगदल पांच लाख गांवों में निकालेगा शौर्य यात्रा।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर बजरंगदल पांच लाख गांवों में निकालेगा शौर्य यात्रा।

images 2 7 - राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर बजरंगदल पांच लाख गांवों में निकालेगा शौर्य यात्रा।

अयोध्या।

अयोध्या श्रीराममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को व्यापक बनाने की तैयारियों में विहिप जुटी है। बजरंगदल तीस सितम्बर से पन्द्रह अक्टूबर के मध्य शौर्य यात्रा निकालने जा रहा है। विहिप के अंतराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष एडवोकेट आलोक कुमार का कहना है कि श्रीराम जन्मभूमि प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम को संपूर्ण विश्व में आनंदोत्सव के रुप में मनायेंगी विश्व हिंदू परिषद,भारत में प्राणप्रतिष्ठा से पूर्व बजरंग दल तीस सितंबर से पंद्रह अक्टूबर तक शौर्य यात्रा निकालेगा,यह यात्रा देश के पांच लाख से ऊपर गांवों तक पहुंचेगी।

 जानकारी अनुसार उन्होने विहिप की श्रीराम जन्मभूमि परिसर के निकट चल रही क्षेत्रीय और केंद्रीय मंत्रियों की बैठक के पश्चात दी। उन्होने कहा कि श्रीरामंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम जन- जन, हर राम भक्त का कार्यक्रम बने देश ही नही विदेशों में निवास करने वाले भी इस महाउत्सव में सहभागी हों इसके लिये ही संगठन की दो दिवसीय बैठक रामनगरी में आयोजित की गयी है।

उन्हों ने बताया कि देश भर के मठ मंदिरो में प्राण प्रतिष्ठा की उस तिथि को पूजन पाठ यज्ञ हवन आरती होगी साथ ही हर घर रामभक्त रात्रि में पांच दीपक अवश्य जलायेंगे और करोड़ों भक्तों के बीच प्रसाद वितरण भी होगा। इससे पूर्व युवा संगठन बजरंग दल के बैनर तले देश के पांच लाख से ऊपर गांवों तक आगामी तीस सितंबर से पंद्रह अक्टूबर तक दस हजार प्रखंडों में शौर्य यात्राएं पहुंचेंगी।

इस दौरान यात्रा मार्गों पर धर्म सभाओं का भी आयोजन होगा,युवा शक्ति के इस महाअभियान से देश मे आन्तरिक और बाह्य चुनौतियों का सामना करने के लिये हिंदू समाज में सामाजिक समन्वय रुपी एकता वा संकल्प का निर्माण होगा। उन्होंने बताया कि दीपावली पखवाड़े के दौरान देश की सन्त शक्ति गांव वा शहरों में पद यात्रा और सभाये भी करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *