श्रीराममंदिर परकोटा और 7 मंदिर इसी साल तैयार होंगे, श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए शुरू होगा काम।
अयोध्या।
अयोध्या में श्रीराममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उसका निर्माण काम फिर से शुरू करने की तैयारी है। दिसंबर 2024 तक राम मंदिर के दूसरे तल का निर्माण काम पूरा हो जाएगा। ट्रस्ट की तरफ से एक लक्ष्य रखा गया है कि राम मंदिर का आठ एकड़ का परकोटा और सात मंदिर जो बाहर बनने हैं, इनके काम दिसंबर 2024 तक पूरा कर लिए जाएंगे।
फिलहाल अभी कुबेर टीला पर जटायु की प्रतिमा की स्थापना के बाद इस टीले को सुरक्षित करने का काम चल रहा है। महर्षि वाल्मीकि, अगस्त, विश्वामित्र और वशिष्ठ के अलावा निषादराज, शबरी और सती अनुसुईया का मंदिर भी इस साल के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा। राममंदिर निर्माण समिति की दो दिन की बैठक शनिवार को समाप्त हुई। जिसमें तय हुआ कि अब मंदिर का निर्माण काम श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए जल्द शुरू किया जाएगा। निर्माण काम के लिए बड़ी मशीनों को लाया जा रहा है। माना जा रहा है कि इसी सप्ताह काम शुरू हो जाएगा।
श्रीराममंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र के अनुसार, 22 जनवरी को भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई। उसके बाद शेष बचे हुए काम को जल्द शुरू करना था। ग्राउंड फ्लोर तो तैयार है। अब राम मंदिर के प्रथम तल और द्वितीय तल का काम होना है। राजा राम का दरबार दूसरे तल पर होगा। परिक्रमा के लिए परकोटा और परिसर में निर्माण काम श्रद्धालुओं की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए किया जाएगा।