राममंदिर को एक करोड़ दान देने वाले महंत कनक बिहारी दास की सड़क दुर्घटना में मौत,

अयोध्या।
राम मंदिर को एक करोड़ दान देने वाले महंत कनक बिहारी दास की आज सुबह सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। वे अयोध्या में फरवरी 2024 में 9009 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ करने की तैयारी में जुटे थे। बरमान से छिंदवाड़ा लौट रहे रघुवंशी समाज के महंत कनक बिहारी दास की कार बाइक को बचाने के चक्कर में ड्राइवर का स्टीयरिंग पर नियंत्रण छूट गया और कार पलट गई।
महंत का अयोध्या के अखिल भारतीय श्री पंच तेरह भाई त्यागी खालसा,खाक चौक से संबंध था। उन्होंने यहां आकर श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ की राशि समर्पित की थी। उनके निधन पर विहिप के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा और महंतों ने गहरा शोक प्रकट किया है।
उनके साथ एक शिष्य विश्राम रघुवंशी की भी मौत की खबर है। ड्राइवर रूपलाल को गंभीर चोट आई है, जिसे नरसिंहपुर के जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
महंत की मौत से रघुवंशी समाज में शोक की लहर है। महंत कनक बिहारी दास जी महाराज के निधन की खबर लगते ही रघुवंशी समाज में शोक की लहर दौड़ पड़ी।कनक बिहारी जी रघुवंशी समाज के गौरव थे। जैसे ही उनके निधन की खबर लोगों को लगी,काफी संख्या में लोग करेली-बरमान के लिए रवाना हो गए।
फिलहाल करेली के अस्पताल में पोस्टमॉर्टम की तैयारी की जा रही है। महंत अयोध्या में 9009 कुंडीय महायज्ञ की तैयारी कर रहे थे । भगवान श्री राम की भक्ति में लीन रहने वाले महंत कनक बिहारी दास महाराज श्रीराम महायज्ञ कराने जा रहे थे। इसकी तैयारियों को लेकर ही नरसिंहपुर गए थे।लौटते समय समय वह इस हादसे का शिकार हो गए। उनके निधन से भक्तों में शोक की लहर है।