download 10 - रामपथ मार्ग पर खोदे गए गड्ढे में गिरकर मजदूर की मौत।

रामपथ मार्ग पर खोदे गए गड्ढे में गिरकर मजदूर की मौत।

अयोध्या उत्तर प्रदेश
रामपथ मार्ग पर खोदे गए गड्ढे में गिरकर मजदूर की मौत।
download 10 - रामपथ मार्ग पर खोदे गए गड्ढे में गिरकर मजदूर की मौत।
अयोध्या।

अयोध्या में निर्माणाधीन रामपथ के  मार्ग पर गिरने से एक युवक की मौत हो गई। निर्माण एजेंसी ने रामपथ निर्माण के दौरान जगह – जगह गड्‌ढे खोदकर छोड़ रखे हैं। सुरक्षा के नाम पर एजेंसी के अफसरों ने बैरिकेडिंग कराई है लेकिन कई जगह पर खुला छोड़ दिया गया है। युवक की मौत के बाद परिजनों व आसपास के लोगों ने अस्पताल परिसर में हंगामा और नारेबाजी की। उन्होंने युवक के परिजनों को 25 लाख और एक नौकरी की मांग पर अड़े रहे। उन लोगो कि कहना है कि निर्माण एजेंसी के लापरवाही के चलते युवक की जान गई है।

IMG 20230812 221235 930 - रामपथ मार्ग पर खोदे गए गड्ढे में गिरकर मजदूर की मौत।

यह हादसा निर्माणाधीन रामपथ पर हुई।  संतोष (35 साल) शुक्रवार रात को फैजाबाद से काम करके साइकिल से लौट रहा था। रामपथ पर टेढ़ी बाजार के पास निर्माण एजेंसी की ओर से खोदे गए गड्‌ढे में गिर गया। घटना की जानकारी शनिवार की सुबह श्रीराम जन्मभूमि थाने के पास से लोगों ने कॉल करके दी।

थानाध्यक्ष रामजन्मभूमि मणि प्रसाद शुक्ला ने बताया, शनिवार की सुबह शव को गड्‌ढे में मिलने की सूचना मिली। इसके बाद शव को बाहर निकलवाने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *