रामपथ बताकर गलत वीडियो वायरल किया, प्रदेश अध्यक्ष पर केस दर्ज।
अयोध्या।
अयोध्या समाजवादी पार्टी की छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष ने एक फेक वीडियो अयोध्या का बताकर वायरल किया था। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सड़क पर चलते हुए एक महिला के सड़क धंसने से गड्ढे में गिरने का वीडियो वायरल हुआ है। सपा नेताओं में इसे अयोध्या धाम का रामपथ बताकर ट्रोल किया है। मामले में पुलिस ने समाजवादी पार्टी की छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष मुलायम सिंह कुशवाहा और साकेत महाविद्यालय के छात्रसंघ महामंत्री रहे, अवधेश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
शहर के विष्णुपुरी कॉलोनी निवासी आयुष शुक्ल ने नगर कोतवाली में दर्ज एफआईआर में बताया कि सपा छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष मुलायम सिंह कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल की है जिसमें एक महिला सड़क पर चल रही है, अचानक सड़क धंस जाती है और वह उसी में गिर जाती है।