9 2023 10 11t112830.500 - रामपथ पर हाइड्रा की चपेट में आया वृद्ध, मशीन छोड़कर भागा ड्राइवर।

रामपथ पर हाइड्रा की चपेट में आया वृद्ध, मशीन छोड़कर भागा ड्राइवर।

अयोध्या उत्तर प्रदेश
रामपथ पर हाइड्रा की चपेट में आया वृद्ध, मशीन छोड़कर भागा ड्राइवर।

9 2023 10 11t112830.500 - रामपथ पर हाइड्रा की चपेट में आया वृद्ध, मशीन छोड़कर भागा ड्राइवर।

अयोध्या।

अयोध्या श्रीरामजन्मभूमि थाना क्षेत्र स्थित श्रीराम अस्पताल के सामने बुधवार सुबह निर्माणाधीन रामपथ पर कार्य कर रही हाइड्रा मशीन की चपेट में आकर वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक मशीन का पहिया वृद्ध के पैर पर चढ़ गया। घटना के बाद ड्राइवर मशीन छोड़कर फरार हो गया है।

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह अयोध्या के कजियाना क्षेत्र निवासी 70 वर्ष गिरजा प्रसाद पांडेय अपने घर से हनुमानगढ़ी की तरफ़ जा रहे थे। श्रीराम अस्पताल के सामने से आ रहे एक हाइड्रा मशीन की चपेट में बुजुर्ग आ गए। स्थानीय लोग उन्हें श्रीराम अस्पताल लेकर पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज दर्शननगर रेफर कर दिया गया। डॉक्टर के मुताबिक वृद्ध का पैर मशीन का पहिया चढ़ने के कारण पर बुरी तरीके से जख्मी हो गया है। इससे पहले भी तीन घटनाएं निर्माण कार्य में लगी मशीनों के चलते हो चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *