images 10 - रामपथ पर बनने लगे डिवाइडर व फुटपाथ, मण्डलायुक्त ने किया निरीक्षण।

रामपथ पर बनने लगे डिवाइडर व फुटपाथ, मण्डलायुक्त ने किया निरीक्षण।

अयोध्या उत्तर प्रदेश
रामपथ पर बनने लगे डिवाइडर व फुटपाथ, मण्डलायुक्त ने किया निरीक्षण।
images 10 - रामपथ पर बनने लगे डिवाइडर व फुटपाथ, मण्डलायुक्त ने किया निरीक्षण।
अयोध्या।

अयोध्या मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने निर्माणाधीन राम पथ, भक्ति पथ एवं उक्त पथों के किनारे आकर्षकता एकरूपकता हेतु कराये जा रहे फसाड डिजाइनिंग के कार्यो का पीडब्लूडी के सम्बंधित अधिशाषी अभियन्ता के साथ निरीक्षण किया। रामपथ में कलेक्ट्रेट से लेकर श्रृंगारहाट तक विभिन्न जगहों पर हो रहे निर्माण कार्यो को देखा। सम्बंधित अधिकारियों को फुटपाथ व मीडियन सहित अन्य कार्यो को बेहतर वर्कमैनशिप के साथ करने के निर्देश दिये।

उन्होंने स्वयं जगह-जगह रुक कर रामपथ की मीडियन को देखा। जहां टेढ़ीमेढ़ी पायी गयी उसे तोडकर पुनः एक सीधी रेखा में करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने रामपथ पर विभिन्न चौनेजों  में विभाजित कर कराये जा रहे फसाड डिजाइनिंग के कार्य का भी निरीक्षण किया। राम पथ के किनारे निर्माणाधीन मल्टीलेबल पार्किंग टेढीबाजार  पश्चिमी के सरफेस में कराये जा रहे आरसीसी के ढलाई के कार्यो को देखकर बेहतर ढंग से सजावटी पैटर्न का अनुपालन करते हुये ग्रूव काटने के निर्देश दिये।

मण्डलायुक्त गौरव दयाल निर्माणाधीन भक्ति पथ का श्रृंगार हाट से लेकर जन्मभूमि तक पैदल चलकर देखा। तथा शेष बचे कार्यो को तीव्र गति से पूरा करने व फुटपाथ का भी निर्माण शीघ्र करने के निर्देश दिये। उन्होंने भक्ति पथ के किनारे स्थित दुकानों में कराये जा रहे फसाड डिजाइनिंग के कार्यो का अवलोकन करते हुये सम्बंधित अधिकारियों को पथ के किनारे स्थित दुकानों में वॉर्म लाइट लगाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों के साथ अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *