रामपथ निर्माण के चलते लोगों की बढ़ी मुश्किलें।

अयोध्या।
अयोध्या में राम पथ का निर्माण चल रहा है। सआदतगंज से नयाघाट तक करीब 13 किमी मार्ग का चौड़ीकरण हो रहा है। भवन तोड़े जा रहे हैं, सीवर और नाले के लिए गड्ढे खोदे जा रहे हैं। इन सभी के बीच भारी अनियमितता बरती जा रही है। जिसका खामियाजा यहां की स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है। रामपथ पर गड्ढों की खुदाई के दौरान कहीं पेयजल पाइप लाइन फट रही ,कहीं भूमिगत बिजली केबल, दूरसंचार सेवाओं के लिए लगे केबल कट रही है। लोगों को पेयजल,बिजली औऱ कनेक्टिविटी सेवा नहीं मिल पर रही है। लोगों को संकट झेलना पड़ रहा है। क्षेत्र में पेयजल पाइप लाइन टूटने और बिजली न आने से आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आए। गुदड़ी बाजार चौराहे पर जमा होकर शोर मचाने लगे। बाद में पुलिसकर्मियों ने इन्हें शांत कराया। दरअसल अंगूरीबाग में 4 दिनों से पानी नहीं आ रहा था, लोगों को नगर निगम से पानी का टैंकर मंगवाना पढ़ रहा था।