राम पथ का मार्ग काट दिया गया, आवागमन बाधित हो गया।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के साहबगंज इलाके में राम पथ को काट दिया गया जिससे आवागमन बाधित हो गया है। बताया गया इसे पुलिया बनाने के लिए खोदा गया है। इलाके में चार दिन से पानी नहीं आ रहा है। लोगों की जीवन चर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है। फैजाबाद-अयोध्या के बीच साहबगंज के पास निर्माणाधीन रामपथ को काट दिया गया। चौड़ाई में काटे गए रामपथ के किनारे केवल थोड़ी सी मिट्टी रह गई है। काटे गए रामपथ में पाइप लाइन कटने से पानी निकल रहा है। परिणामस्वरूप रामपथ पर आवागमन बाधित हो गया है। बगल की एक गली से लोग किसी तरह निकलने की कोशिश कर रहे हैं। इससे दुकानदार से आने जाने वाले परेशान हैं। मोहल्ले में पिछले चार दिनों से पानी नहीं आ रहा है।
आसपास के दुकानदार और मोहल्ले के रहने वालो ने बताया कि रामपथ को काटे जाने से रोका गया लेकिन काम करने वाले माने नहीं। इससे भारी दिक्कत उत्पन्न हो गई है। पिछले कुछ दिनों दिन से मोहल्ले में जलापूर्ति नहीं हो रही है। बच्चे स्कूल तक नहीं जा पा रहे हैं। जीवनचर्या प्रभावित हो गई है।