- रामपथ और भक्ति पथ पर लाइट चोरी का आरोप निराधार, जांच के बाद कंपनी पर ही मुकदमा।

रामपथ और भक्ति पथ पर लाइट चोरी का आरोप निराधार, जांच के बाद कंपनी पर ही मुकदमा।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

रामपथ और भक्ति पथ पर लाइट चोरी का आरोप निराधार, जांच के बाद कंपनी पर ही मुकदमा।

fNEVEDyx - रामपथ और भक्ति पथ पर लाइट चोरी का आरोप निराधार, जांच के बाद कंपनी पर ही मुकदमा।

अयोध्या।

अयोध्या श्रीरामनगरी में  रामपथ और भक्ति पथ से लाखों रुपए की फैंसी लाइट चोरी होने के आरोप को विकास प्राधिकरण ने जांच के बाद निराधार साबित करते हुए कंपनी के खिलाफ थाना राम जन्मभूमि में धोखाधड़ी सहित अन्य मामले में मुकदमा दर्ज करवाया है। मुकदमा दर्ज होने के पुष्टि क्षेत्राधिकारी आशुतोष तिवारी ने किया है।

आपको बता दें बीते 09 तारीख को कंपनी की तरफ से शेखर शर्मा निवासी हिसार हरियाणा ने मेसर्स यश इण्टरप्राइजेज एवं कृष्णा आटो मोबाइल के प्रतिनिधि के तौर पर थाना श्रीरामजन्मभूमि में 3800 बैम्बू लाइट और 36 गोबो प्रोजेक्टर लाइट चोरी हो जाने का आरोप चोरों पर लगाया था। उनका कहना था कि प्राण प्रतिष्ठा के समय उन्होंने राम पथ के पेड़ों पर 6400 बैम्बू और भक्ति पथ पर 96 गोबो प्रोजेक्टर लगाए थे लेकिन 9 मई को निरीक्षण में पता चला कि इनकी संख्या आधे से भी कम हो गई है।

मीडिया में खबर आने के बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के भी मामले को गंभीर बताते हुए एक्स पर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे क्योंकि यह क्षेत्र हाई सिक्योरिटी जोन में आता है। विकास प्राधिकरण ने तत्काल जांच शुरू की और पता लगा कि आरोप निराधार है। कमिश्नर गौरव दयाल ने भी बड़े पैमाने पर लाइटों की चोरी होने को असंभव बताया था।

प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र सिंह ने बताया फर्जी भुगतान के लिए यह प्रोपेगेंडा कंपनी द्वारा रचा गया, इसलिए इसके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *