रामनवमी पर श्रद्धालुओं की सुविधा के चलेंगी 120 बसें।

राम_नगरी_अयोध्या।
रामनवमी मेला चल रहा है। नौ दिनों तक चलने वाले मेले में 26 मार्च से श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होगा। जिसे देखते हुए शासन की ओर से रामनगरी आने वाली बसों के फेरे बढ़ा दिए है। श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रोडवेज ने कमर कस ली है। रोडवेज के विभिन्न डिपो की 120 बसें श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्न रूट पर संचालित की जाएगी। जिसके लिए परिवहन निगम ने रूट निर्धारित कर लिया है। निगम की बसें शनिवार से आगामी 30 मार्च तक संचालित होंगी। चैत्र रामनवमी मेले अयोध्या के मद्देनजर परिवहन निगम परिक्षेत्र की 120 बसें चलाने का खाका तैयार किया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्न मार्गों पर बसों को संचालित करने के लिए नया घाट को केंद्र बनाया गया है। निगम की तैयारी के मुताबिक सुल्तानपुर डिपो की 15 बसें नया घाट-गोंडा वाया बहराइच बस स्टेशन, पांच बसें नयाघाट से गोंडा बस स्टेशन, अमेठी डिपो की 10 बसें नयाघाट से गोंडा बस स्टेशन, सुल्तानपुर डिपो की 10 बसें नयाघाट से बस्ती बस स्टेशन, अयोध्या डिपो की 30 बसें नयाघाट से भिटरिया वाया लखनऊ तक संचालित होंगी।