images 37 - रामनगरी में सावन  के दूसरे सोमवार को शिवालयों में हर-हर महादेव की गूंज।

रामनगरी में सावन  के दूसरे सोमवार को शिवालयों में हर-हर महादेव की गूंज।

अयोध्या आस-पास

रामनगरी में सावन  के दूसरे सोमवार को शिवालयों में हर-हर महादेव की गूंज।

images 37 - रामनगरी में सावन  के दूसरे सोमवार को शिवालयों में हर-हर महादेव की गूंज।

अयोध्या।

अयोध्या में सावन  के दूसरे सोमवार को रामनगरी में सुबह से शिवभक्तों का जमावड़ा लगा हुआ। शिवालयों में हर-हर महादेव की गूंज है। जलाभिषेक को पहुंचे भक्त लंबी-लंबी कतार में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। सबसे अधिक भीड़ राम की पैड़ी स्थित नागेश्वरनाथ मन्दिर में है। रामनगरी में भारी संख्या में बाहर से पहुंचे भक्तों की संख्या को देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

images 1 20 - रामनगरी में सावन  के दूसरे सोमवार को शिवालयों में हर-हर महादेव की गूंज।

सोमवार की सुबह सरयू स्नान के बाद भक्तों ने शिवालयों का रुख किया। नागेश्वरनाथ, क्षीरेश्वरनाथ समेत अन्य शिवालयों में भोले नाथ की जयजयकार हो रही है। दूध और जल से अभिषेक करने और बाबा नीलकंठ का दर्शन पाने को श्रद्धालु बेताब दिखे। श्रद्धालुओं ने हनुमानगढ़ी और रामलला के भी दर्शन किये। कई मंदिरों में भक्तों ने रुद्राभिषेक भी कराया।  इस बार सावन दो माह का है। इस दौरान पूरे आठ सोमवार पड़गे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *