अयोध्या रामकोट बैरियर से पकड़े गए दो संदिग्ध|
अयोध्या|
रामनगरी के यलो जोन के रामकोट बैरियर के पास से दो लोगों को संदिग्ध अवस्था में हिरासत में लिया गया। जानकारी के अनुसार एक कार देर शाम रामकोट बेरियर तक पहुंच गई। बैरियर पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने कार रोकी और उसमें सवार लोगों से पूछताछ शुरू की। कार सवार लोगों ने बताया कि बाल रामलला का दर्शन करने आए हैं। इस पर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें मंदिर बंद होने की जानकारी दी।
पूछताछ में दोनों की गतिविधि संदिग्ध लगने पर उन्हें तत्काल हिरासत में ले लिया गया। सूचना पर एसपी सिटी मधुबन सिंह, सीओ अयोध्या सहित आईबी व खुफिया विभाग की टीमें भी आ गईं और गाड़ी की जांच की गई। इसके बाद गाड़ी सवार दोनों युवकों को रामजन्म भूमि थाने ले जाकर पुलिस व खुफिया विभाग की एजेंसियों ने घंटों पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि दोनों कार सवार मित्र हैं।
एक गाजियाबाद का और दूसरा इलाहाबाद का रहने वाला है। दोनों द्वारा बताए गए नाम पते की तस्दीक की गई तो वह सही पाया गया। उनके पास से कोई भी संदिग्ध वस्तु या जानकारी नहीं प्राप्त हुई है। सीओ अयोध्या एसपी गौतम ने बताया कि क्योंकि कार सवार दो युवकों में से एक समुदाय विशेष से जुड़ा था। इसके चलते सुरक्षाकर्मियों को संदेह हुआ और उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है।