अयोध्या दीपोत्सव सहित अन्य महत्वपूर्ण अवसरों पर विशिष्ट अतिथियों के आवागमन को झंझटों से मुक्त करने के लिए रामकथा पार्क के पास 2 और हेलीपैड बनाने का निर्णय लिया गया है। इसके निर्माण के बाद न केवल पर्यटन सुविधाओं में विस्तार होगा, बल्कि महत्वपूर्ण अतिथियों के आगमन पर एक साथ 3 हेलीकाप्टर सरयू तट पर उतर और खड़े हो सकेंगे। साल 2022 के दीपोत्सव में पीएम नरेंद्र मोदी जब अयोध्या आए तो कार्यक्रम स्थल रामकथा पर एक ही हेलीपैड होने की समस्या के चलते पीएम को वापसी में बन रहे श्रीराम एयरपोर्ट सड़क मार्ग से जाना पड़ा था। साकेत महाविद्यालय और रामकथा पार्क के बीच पीएम को सुनने के लिए जुटी लाखों की भीड़ के चलते साकेत महाविद्यालय के मैदान तक ले जाना बेहद कठिन था।
रामकथा अयोध्या धाम का सरयू के किनारे बना एकमात्र हेलीपैड है जहां उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जी अयोध्या धाम की यात्रा के दौरान हर बार आते-जाते हैं। यहां से रामलला और हनुमानगढ़ी तक जाने के लिए अनेक वैकल्पिक रास्ते होने के कारण प्रशासनिक परेशानियां कम होती हैं। जब दूरी मात्र एक किलोमीटर। इन सुविधाओं को देखते हुए रामकथा पार्क हेलीपैड के पास ही दो और हलीपैड बनाया जाना है।मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि रामकथा पार्क अयोध्या के पास स्थित हेलीपैड के निकट 02 अतिरिक्त हेलीपैड का निर्माण का निर्माण किया जाना है। यह ऐसा हेलीपैड हाेगा जो सभी मौसम में उपयोगी हो। इसके लिए रिंग आकार का बाँध बनाया जाना प्रस्तावित है। यह हेलीपोर्ट पर्यटन को बढ़ावा देने एवं सभी मौसम में उपयोग होने हेतु बनाया जाना है। यह इसकी क्या संरचना / विशिष्टता रहेगी।
चोरी के सामान व तमंचे के साथ दो गिरफ्तार, दो दिन पूर्व हुई थी चोरी।… Read More
वाटर प्लांट में संदिग्ध परिस्थितों में मिला युवक का शव, परिजनों जताया हत्या का शक।… Read More
चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार। अम्बेडकर नगर। अम्बेडकर नगर जिले के जैतपुर थाना… Read More
पहलगाम की घटना के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन। अयोध्या। अयोध्या कश्मीर के पहलगाम… Read More
परिवार पर दबंगों का हमला,बच्चों के खेलने को लेकर हुआ था विवाद, मुकदमा दर्ज। बीकापुर_अयोध्या।… Read More
कॉलेज जा रहे छात्र को पिकअप ने मारी टक्कर, गंभीर हालत में मेडिकल रेफर। बीकापुर_अयोध्या।… Read More