रात भर गांवों की खाक छानते , प्रत्याशी मांगते रहे आशीर्वाद।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर बुधवार को होने वाले मतदान को लेकर सभी प्रत्याशी व राजनीतिक दलों के लोग रात भर गांवों की खाक छानते रहे। प्रत्याशियों के आवासों और चुनाव कार्यालयों पर भी कार्यकर्ता और समर्थक जुटे रहे और वोटों की गुणा-गणित चलती रही।
मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए सोमवार शाम पांच बजे प्रचार-प्रसार थम गया। प्रचार वाहनों, जनसंपर्क व रैलियों आदि पर पाबंदी लगी तो नेताओं ने सीधे जनता से संपर्क साधा। अलग-अलग गांवों में विभिन्न दलों के लोग व प्रत्याशी जनता का आशीर्वाद पाने के लिए रात भर जनता से मिन्नतें करते रहे। सुबह उठे तो घर पर समर्थकों व कार्यकर्ताओं का रेला रहा।
विधानसभा क्षेत्र के जातीय समीकरणों के हिसाब से वोटों के ठेकेदार भी बुलाए गए। उन्हें अधिक से अधिक लोगों का वोट दिलाने का जिम्मा भी सौंपा गया। सूरज ढलने के बाद फिर से एक-एक वाहन गांवों की ओर देखे गए। हालांकि जनता का विश्वास कौन जीत सकेगा, इसका फैसला आठ फरवरी को होगा, लेकिन कोई भी दल किसी तरह की गुंजाइश नहीं छोड़ रहा है।